मेरे नगर पंचायत को मिला भारत प्रिटिंग प्रेस जैसी हाइटेक व्यवस्था: सतीश मद्धेशिया
परतावल 9 अप्रैल। आज नगर पंचायत परतावल में श्रीमती पानमती देवी इंटर कॉलेज के गेट के बगल में “भारत प्रिटिंग प्रेस” का फीता काट कर पनियरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक ज्ञानेंद्र सिंह जी ने उद्घाटन किया एवं प्रिंटिंग प्रेस के प्रो० श्री संगम लाल श्रीवास्तव को बधाई देते हुए विधायक ने कहा कि,
बहुत ही हाइटेक एवं बड़ी प्रिटिंग मशीन के साथ परतावल को नया तात्कालिक व्यवस्था देने हेतु शुभकामनाएं देता हूँ। इस तरह का व्यवसाय खुद के लिए तो लाभदायक होता ही है बल्कि साथ ही साथ दो – चार अन्य लोगों को भी रोजगार देने में लाभप्रद होता है।
वहीं चेयरमैन प्रतिनिधि सतीश मद्धेशिया ने इस नए प्रयास की सराहना की। उन्होंने व्यवसाय की सफलता की कामना की। कहा कि संगम भाई के इस नए प्रतिष्ठान से स्थानीय उद्यमिता को बढ़ावा मिला है। मेरे नगर पंचायत को मिला भारत प्रिटिंग प्रेस जैसी हाइटेक व्यवस्था।
इस अवसर पर वहां पूर्व मण्डल अध्यक्ष उमेश गुप्ता विधायक मीडिया प्रभारी कौशल श्रीवास्तव, हिमांशु श्रीवास्तव, जवाहिर सिंह, अश्वनी द्विवेदी, रामानंद जायसवाल, नवीन जायसवाल, नागेश कशौधन, सतीश मिश्रा, कमालुद्दीन खान सहित अन्य रहें।

