spot_img
spot_img
Homeक्राइमआखिर किसके सह पर हो रहा अबैद्य हरे पेड़ो का कटान प्रशासन...

आखिर किसके सह पर हो रहा अबैद्य हरे पेड़ो का कटान प्रशासन बना मूकदर्शक

महराजगंज जनपद के पनियरा अन्तर्गत बाकी रेन्ज के नवीगंज में 19 अर्जुन का पेड़ मौजूद रहा जिसको दबंग ठीकेदार द्वारा हरे पेड़ो का कटान करवाया जा रहा था सूचना मिलते ही बन दरोगा मनीष तिवारी आनन फानन में नवीगंज पहुँच कर लकड़ी को अपने कब्जे में लेकर डिपो पहुँचवाये अब देखना यह हैं कि क्या दबंग ठीकेदार पर रेन्जर साहब क्या कार्यवाही करते है या फिर ऐसे ठीकेदारों को अबैद्य हरे पेड़ो के कटान पर बढ़ावा देते है
आपको बताते चले कि सरकार द्वारा हरे पेड़ो की कटान पर प्रतिबन्ध लगा हुआ है फिर भी पनियरा अन्तर्गत रेन्ज में दबंग लकड़ी ठीकेदारों का बोल बाला हैं जबकि रेन्जर साहब के आगे बड़े से बड़े लोगो का बोली भी बन्द हो जाती हैं इस संदर्भ में बन दरोगा मनीष तिवारी से पूछे जाने पर उनके द्वारा बताया गया कि लकड़ी की माप करके कब्जे में ले लिया गया हैं लकड़ी ठीकेदार के खिलाफ जाँच कर अग्रीम कार्यवाही की जाएगी

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!