
महराजगंज जनपद के श्यामदेऊरवा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बनकटिया तिवारी के पास परतावल-पुरैना मार्ग पर बीती रात सड़क दुर्घटना में हुई टैंपो चालक की मौत।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना बीती रात अज्ञात कारणों से परतावल से चौपरिया अपने रिश्तेदार के घर जा रहा था कि बनकटीया सिवान में टैम्पो पेड़ में जा टकराई जिससे रामसुख पुत्र जोगी उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी ग्राम पंचायत बसहीया बुजुर्ग की मौके पर मौत हो गई। आज सुबह 14 जनवरी को आस पास के ग्रामीणों की नज़र पड़ी तो पता चला कि सड़क दुर्घटना हुई है। ग्रामीणों की सूचना पाकर पनियरा विधायक पुत्र प्रेमशंकर उर्फ निर्भय सिंह मौके पर पहुंच परिजनों का ढाढस बढ़ाया।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परतावल चौकी प्रभारी मनीष पटेल अपने पुलिस बल के साथ शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।