spot_img
spot_img
Homeक्राइमहाईटेंशन पॉवर लाइन के पोल पर चढ़कर अज्ञात युवक ने की आत्महत्या

हाईटेंशन पॉवर लाइन के पोल पर चढ़कर अज्ञात युवक ने की आत्महत्या

महराजगंज जनपद के  भिटौली थाना क्षेत्र के शिकारपुर पुलिस चौकी अंतर्गत भिसवा गांव के रामजानकी मंदिर के बगल स्थित पोखरा के पास एक अज्ञात युवक ने महराजगंज से शिकारपुर पेट्रोल पंप की तरफ गई शिकारपुर फीडर की 11 हजार बोल्ट की पॉवर सप्लाई लाइन के विद्युत पोल पर शनिवार की सायं करीब 5:30 बजे चढ़कर और तार को शरीर से स्पर्श कराकर आत्महत्या कर ली है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज शिकारपुर अवधेश सिंह एवं थानाध्यक्ष भिटौली दुर्गेश कुमार वैश्य ने विद्युत विभाग को सूचना देकर शिकारपुर फीडर की सप्लाई लाइन को कटवाकर ग्रामीणों एवं हल्का लाइन मैनो की मदद से रस्सी के द्वारा पोल पर तार से फसे मृत युवक के शव को नीचे उतरवाया। स्थानीय लोगों द्वारा शव की पहचान कराई गई परन्तु बाहरी व्यक्ति होने के कारण अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। भिटौली पुलिस ने आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर शव को जिला अस्पताल स्थित मर्चरी हाउस भेजवा दिया है जिसे पहचान हेतु 72 घण्टे मर्चरी हाउस में रखा जाएगा ततपश्चात पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर पहचान न हो पाने की स्थिति में पुलिस व प्रशासन की देखरेख में सरकारी व्यवस्था के तहत अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!