spot_img
Homeप्रदेशअलकनंदा महिला छात्रावास में लगा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर

अलकनंदा महिला छात्रावास में लगा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर

विशेष संवाददाता अर्चना पाण्डेय की रिपोर्ट

गोरखपुर। मिशन शक्ति के तहत आज अलकनंदा महिला छात्रावास में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन ने फीता काटकर किया। इस मौके पर कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन ने कहा कि छात्राएं पढ़ाई में बिजी रहती हैं और अपने स्वास्थ्य का ध्यान नहीं रख पातीं। खानपान में लापरवाही और स्वास्थ्य के प्रति सचेत न रहने के कारण वह अनेक बीमारियों से ग्रसित हो जाती हैं। संतुलित आहार और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता से हम तमाम तरह की बीमारियों से बच सकते हैं। स्वास्थ्य परीक्षण में  डॉ नवीन कुमार , डॉ दुगेश्वरी पांडे द्वारा  छात्राओं की स्वाथ्य संबंधी समस्याओं का समाधान किया गया ।
स्वास्थ्य शिविर में लगभग 150 छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें दवाएं वितरित की गई। इस मौके पर अलकनंदा महिला छात्रावास की अभिरक्षिका डॉ. मीतू सिंह, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर अनुभूति दुबे, मिशन शक्ति की नोडल अधिकारी प्रोफेसर विनीता पाठक, सम्पत्ति प्रभारी डॉ अमित उपाध्याय,डॉ मुकेश कुमार सिंह छात्रावास की अधीक्षिका डॉ. सोनल सिंह, डॉ. कल्पना दिवाकर सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी व छात्राएं मौजूद रहीं।

क्राइम मुखबिर न्यूज
अपराध की तह तक !

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!