संवाददाता शिवानंद त्रिपाठी की रिपोर्ट

मिठौरा/ महराजगंज
आग लगने पर धैर्य एवं तकनीकी रूप से कार्य करना चाहिए घबराने से आग कंट्रोल होने के बजाय विकराल रूप पकड़ लेती है। इससे अधिक जनहानि होने की आशंका हो जाती है। ये बातें समाजसेवी सुनील कुमार आग बुझाने के तौर तरीके पर गृहणी महिलाओं एवं पुरुषों को विस्तृत रूप से बताकर जागरुक कर रहे थे बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि तापमान अधिक हो गया है। इससे आग लगने की आशंका अधिक हो गई है। शार्ट सर्किट से लेकर अन्य कारणों से आग लगने पर घबराना नहीं चाहिए उन्होंने कहा कि यदि रसोई गैस सिलेंडर में आग लगती है तो सिलेंडर को लुढ़काना नहीं चाहिए सिलेंडर के रेगुलेटर में यदि आग लगी है तो सूती बोरे को पानी में भिगोकर सिलेंडर को तेजी से पूरी तरह से ढकने से आग बुझ जाती है। पाइप में लिकेज से यदि आग लगती है तो रेगुलेटर बंद कर आग बुझाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सिलेंडर में यदि आग लगी है और उसे लुढ़का दिया जाता है तो विस्फोट होने की आशंका अधिक हो जाती है। सिलेंडर को विस्फोट होने से बचाने के लिए सिलेंडर पर आग की लपट नहीं जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि पूरा सिलेंडर यदि गैस से भरा है तो आग लगने पर गैस समाप्त होने तक उससे आग निकलता रहेगा, विस्फोट नहीं होगा उन्होंने सिलेंडर में लगी आग को बुझाने की जानकारी देने के साथ अग्निशमन एवं दमकल के लोगों का सहयोग लेने का अपील किया.
क्राइम मुखबिर न्यूज़ – अपराध की तह तक !