spot_img
Homeप्रदेशकरियर काउंसलिंग एवं भविष्य की संभावनाएं कार्यशाला का द्वितीय दिवस आयोजित हुआ...

करियर काउंसलिंग एवं भविष्य की संभावनाएं कार्यशाला का द्वितीय दिवस आयोजित हुआ कार्यक्रम

संवाददाता शिवानंद त्रिपाठी की रिपोर्ट

तकनीकी एवं प्रबंधन क्षेत्र में रोजगार की संभावनाएं

अपने लाइफ को स्वयं ड्राइव करो- सच्चिदानंद चतुर्वेदी

तकनीकी शिक्षा से देश हो रहा सशक्त-दर्शन  श्रीवास्तव

चौक बाजार महराजगंज÷सफल होने के लिए समय बहुत कम है। आज से ही अपने जीवन का लक्ष्य बनाएं। जिस भी क्षेत्र में जाना चाहते हैं उससे संबंधित गतिविधियों के प्रति जागरूक रहें। जीवन में रोजगार के लिए अधिकाधिक क्षेत्रों में बहुत संभावनाएं हैं। डिग्री लेने के लिए न पढ़ें। लक्ष्य के प्रति सतर्क रहें। अपना समय व्यर्थ मत गवाएं। अपने करियर के प्रति ईमानदार और समर्पित रहें तथा उससे संबंधित सामग्री को एकत्रित कर जीवन समर्पण के साथ  लक्ष्य को प्राप्त करें। उक्त बातें दिग्विजयनाथ इंटरमीडिएट कालेज तथा दिग्विजयनाथ बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज के संयुक्त तत्त्वावधान में करियर काउंसलिंग एवं भविष्य की संभावनाएं विषय पर आयोजित द्विदिवसीय कार्यशाला के द्वितीय दिवस पर तकनीकी एवं प्रबंधन क्षेत्र में करियर की संभावनाएं विषय पर महाराणा प्रताप इंजीनियरिंग कॉलेज गोरखपुर के कंप्यूटर साइंस के असिस्टेंट प्रोफेसर सच्चिदानंद चतुर्वेदी ने कही। उन्होंने कहा कि अपनी मजबूती तथा कमजोरी को सदैव परखना चाहिए जिंदगी में कभी हताश निराश नहीं होना चाहिए। सुनो पढ़ो लिखो और सीखो यही करियर को संवारने के मंत्र हैं। उन्होंने कहा कि हम दूसरे से मार्गदर्शन प्राप्त करते हैं और स्वयं से उसको फॉलो करते हैं। जब आपके कार्य में आनंद आने लगे तो समझ लो कि आप लक्ष्य के करीब हो। डायरी रखो दिनचर्या लिखो प्लान बनाओ और लक्ष्य पाओ। अपने लाइफ को स्वयं ड्राइव करो डिसीजन मेकिंग बानो लीडर बनो और टास्क कंप्लीट करो ।कार्यक्रम में विशिष्ट वक्ता के रूप में महाराणा प्रताप इंजीनियरिंग कॉलेज गोरखपुर के इनफॉरमेशन एवं टेक्नोलॉजी डिपार्मेंट के असिस्टेंट प्रोफेसर  दर्शन श्रीवास्तव ने कहा कि आप स्वयं न्यूटन बन सकते हैं। ईश्वर की देन है कि आपको पढ़ने का सौभाग्य मिला है। वैज्ञानिक दृष्टिकोण के साथ समाज को दिशा देने का कार्य करें। आज  तकनीकी का युग है इस तकनीकी शिक्षा के माध्यम से हमारा देश सशक्त हो रहा है साइबर सिक्योरिटी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से देश आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री मोदी जी के निर्देशन में इस वर्ष को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ईयर घोषित किया गया है।

कार्यक्रम में सत्येंद्र मिश्रा तकनीकी सहायक महाराणा प्रताप इंजीनियरिंग कॉलेज ने भी अपना उद्बोधन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संयोजन प्रमोद कुमार सिंह एवं संचालन डॉ. राकेश कुमार तिवारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आरंभ मां सरस्वती एवं युगपुरुष ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ जी के चित्र के सम्मुख पुष्पांजलि और दीप प्रज्वलन से हुआ। अतिथियों को अंग वस्त्र स्मृति चिह्न एवं बैज द्वारा सम्मानित किया गया। अतिथियों का स्वागत दिग्विजयनाथ बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या सपना सिंह द्वारा तथा आभार व धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता जगदंबिका सिंह द्वारा किया गया ।इस अवसर कार्यक्रम के तकनीकी सहायक अक्षय कुमार अग्निहोत्री के साथ छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

क्राइम मुखबिर न्यूज
अपराध की तह तक !

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!