spot_img
spot_img
Homeक्राइमकुशीनगर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने कर्मठ थानाध्यक्षो को दिया हाईवे...

कुशीनगर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने कर्मठ थानाध्यक्षो को दिया हाईवे थाना की कमान

क्राइम मुखबिर संवाददाता शिवानंद त्रिपाठी की रिपोर्ट

👉क्या पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के इस नये प्रयोग से पशु तस्करी पर रोक लग सकती है यह एक यक्क्ष प्रश्न

जनपद कुशीनगर के हाईबे फोर लेन पर स्थित थानों पर एक बार फिर जनपद कुशीनगर में वर्षो से तैनात रहे थानेदारों की तैनाती अपने आप में आम जनमानस में चर्चा का विषय बना हुआ हैं की काफी दिनों से यह सभी थानेदार अपने कार्यछमता से हमेशा सुर्खियों में बने रहे है। परंतु एक साथ पहली बार हाईबे के चर्चित थानों पर तैनात हुए है इस के पिछे की वजह के बारे में आमजनों मे यह खुब चर्चा है की पहली बार जिले के काबिल माने जाने वाले थानेदारों की तैनाती हाईबे के थानों पर हुआ है वही यह भी काफी चर्चा में है की कही तेज तर्रार कप्तान साहब ने इस लिए तो इन सभी काबिल चर्चित थानेदारों को हाईबे पर तैनात तो नही किया है कि अपनी काबिलियत का परिचय दिखाते हुए पशु तस्करी पर पुर्ण बिराम लगा कर अपने काबिलियत का परिचय दे।अगर पुर्ण रुप से पशु तस्करी रुक जाती है तो यह माना जा सकता है कि इन सभी दानेदारो में काबिलियत वास्तव में है । अगर पशु तस्करी पर  पुर्ण बिराम (.) इन सभी हाईबे के थानेदारों के कार्यकाल मे नही लगता है तों कही कही इनके काबिलियत पर प्रश्नचिन्ह आवश्य लगेगा की कही ना कही खोट जरुर है।

पुर्व थानेदार तरयासुजान धर्मेन्द्र सिंह का कहावत सही माना जा सकता है कि हाईबे के रास्ते हो रहे गलत कार्य तथा पशु तस्करी कभी बन्द नही हो सकता है ।अबतक सबसे ज्यादा मुठभेड जनपद कुशीनगर में हुआ है फिर भी तस्करी रुक नही पा रही है । पशुओ की बरामदगी अपने आप में यह साबित करता है की सबसे ज्यादा मुठभेड होने के बाद भी पशु तस्करों मे भय तनकी भी नही है ।

इन सभी पहलुओ को आम जनमानस चर्चा करते हुए कह रही है की इतना मुठभेड हो रहा है, फिर भी तस्करी रुक नही रहा है इसके पिछे का कौन सा राज है? अब पुर्व कप्तान धाकड धवल साहब ने तो अपने कार्यकाल में 115 इनकाउटर का खिताब लेकर चले गए।  नये कप्तान साहब संन्तोष कुमार मिश्रा जी ने जब जनपद कुशीनगर का कमान सम्भाला तो सभी थानेदारों ने अपने अपने काबिलियत का परिचय गुडवर्क करके दिखाई। उसके बाद पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संन्तोष कुमार मिश्रा जी ने सभी चर्चित जाबांज थानेदारों को हाईबे थानों पर तैनात कर दिया है कि हेड से लेकर टेल तक जब जाबांज ही जाबांज रहेगे तो पुर्ण रुप से तस्करी अपराध पर रोक लग. सकता है और इनके काबिलियत का सहि पहचान भी समामने आ सकता है । अब देखना लाजिम होगा की क्या पशु तस्करी बन्द होता है या नही।

क्राइम मुखबिर न्यूज
अपराध की तह तक !


ग्रुप में शामिल होने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें:👇

https://chat.whatsapp.com/EZ0y7Xmh2m2HyxTllHIX6C

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!