संवाददाता अंगद कुमार प्रजापति





गोरखपुर। कैंट स्टेशन क्रॉसिंग की समस्या समाधान को लेकर 16 सितंबर को अपने हक़ व अधिकार की लड़ाई के लिए गोरखपुर छावनी पर लोग लड़ाई लड़ेंगे। कैंट ओवर ब्रिज हेतु पार्षद तथा पार्षद प्रतिनिधियों द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे महा प्रबंधक, जिलाधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया।
उक्त अवसर पर लिखित एवं मौखिक रूप से बताया कि 16 सितंबर को रेलवे क्रॉसिंग को लेकर एक विशाल धरना प्रदर्शन होगा।
जिसमें क्षेत्र के छोटे बड़े बुजुर्ग महिलाएं सभी भाग लेंगे क्योंकि यह लड़ाई सिर्फ मेरी नहीं है यह लड़ाई पूरे क्षेत्र वासियों के लिए है यह लड़ाई केवल वार्ड तक सीमित नहीं है बल्कि यह लड़ाई जिले के एक चौथाई हिस्से के लिए है इसलिए हम सभी द्वारा अपनी मांग को लेकर शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन कैंट क्रॉसिंग के पास किया जाएगा ताकि कैंट क्रॉसिंग पर ऊपरगामी सेतु का निर्माण हो सके।
इस अवसर पर वार्ड की पार्षद श्रीमती माया देवी पार्षद प्रतिनिधि एवं वरिष्ठ समाजसेवी रामनाथ निषाद नरेंद्र सिंह,आर०पी०सिंह, राजेंद्र निषाद, योगेश यादव, उमेश तिवारी,रामचंद्र प्रजापति, शगिर अंसारी, अतुल निषाद बलिराम निषाद बाबू नंदन निषाद आदि मौजूद रहे।
क्राइम मुखबिर न्यूज
अपराध की तह तक !