संवाददाता शिवानंद त्रिपाठी की रिपोर्ट
चौक बाजार महराजगंज गांव के निवासी मुस्ताक अली सहित दर्जनों ग्रामीणों ने शुक्रवार को गांव के खलिहान पर ग्राम प्रधान द्वारा आंबेडकर की प्रतिमा रखने हेतु बनवाए जा रहे चबूतरे का विरोध करते हुए कार्रवाई की मांग किया है ।
ग्रामवासियों का आरोप है कि गांव में सभी समुदाय के लोग आपसी प्रेम व सौहार्द पूर्वक रहते हैं ।लेकिन गांव के प्रधान द्वारा बार बार सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है ।ग्रामीणों का आरोप है कि एक धर्म विशेष के लिए प्रधान द्वारा खलिहान की भूमि पर चबूतरे का निर्माण कार्य कराया जा रहा है जो कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के विरुद्ध है ।ग्रामीणों ने मामले की जानकारी थानाध्यक्ष चौक को देते हुए निर्माण कार्य रोकते हुए प्रधान के विरुद्ध कार्रवाई की मांग किया है ।जबकि थानाध्यक्ष राम चरन सरोज ने बताया कि मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य रोक दिया गया है ।
क्राइम मुखबिर न्यूज
अपराध की तह तक !