spot_img
Homeप्रदेशगुरुबक्शगंज पुलिस की कार्य शैली से नाराज एक पत्नी की अपने पति...

गुरुबक्शगंज पुलिस की कार्य शैली से नाराज एक पत्नी की अपने पति को न्याय दिलाने की मुख्यमंत्री से गुहार





सन्दीप मिश्रा




पति मरणासन्न अवस्था में हो, बदमाशो ने पति के हाथ पैर तोड़ दिए हो, तो क्या पत्नी कर सकती है पुलिसिया कार्यवाही का समाना ?




रायबरेली। बीमा एजेंट के साथ मारपीट और लूट घटना में पुलिस की मनमानी मामले की शिकायत आईजीआरएस के माध्यम से मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज कराई गई है। जबकि सूत्र बताते है की इस मामले में पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। साहू चौपाल द्वारा इस मामले को लेकर लगातार शिकायत दर्ज कराई जा रही है की इस मामले में थाने की पुलिस ने मनमानी ढंग से रिपोर्ट दर्ज की है। बीमा एजेंट की पत्नी में भी अपनी शिकायत दर्ज कराई है कि पुलिस ने घटना के दौरान बदहाल अवस्था में उससे मनमानी तहरीर लेकर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। बताते चले की गुरबक्श गंज थाने की अटौरा चौकी के अंतर्गत चक गोंदवा गांव में बुधवार को बीमा एजेंट करुणा शंकर साहू को लूट एवं जान से मारने की नीयत से रैली कल्याणपुर निवासी राहुल, चतुरी, रोहित सोहित, आदि ने सरिया, लाठी से जानलेवा हमला करके पीड़ित करुणा शंकर साहू को मरणासन्न स्थिति में छोड़कर मौके वारदात से भाग गए, जिसमें पीड़ित के दोनों पैर एवं एक हाथ का फ्रैक्चर बुरी तरह से हो गया, साथ ही पीड़ित की जेब से बीमा की किश्तों के कलेक्शन का लगभग 75 हजार रुपए एवं सोने की चेन भी लूट ले गए, संबंधित थाने की पुलिस ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पर्चे के आधार पर प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज कर लिया, जबकि पीड़ित का मेडिकल एवं उसकी रिपोर्ट शनिवार को जिला अस्पताल से मिली है। ऐसे में पुलिस की कार्यवाही पूरी तरह से संदिग्ध  प्राथमिक रिपोर्ट में रुपया 75 हजार
चेन की लूट को बिल्कुल गायब कर दिया है। सूत्र बताते है की राजस्व टीम पर हमला करने के बाद इन आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्यवाही के लिए जिला प्रशासन तैयार बैठा था लेकिन फिर अचानक क्या हुआ की राजस्व टीम और पुलिस टीम पर हमला करने वालो को पुलिस ने मामूली धाराओं में कार्यवाही करके मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया अब   करुणा शंकर की पत्नी ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है की एक पत्नी के सामने जब उसका पति मरणासन्न अवस्था में हो उसके हाथ पैर बदमाशो ने तोड़ दिए हो तो उस पत्नी को क्या हालत होगी की वह पुलिसिया कार्यवाही और शिकायती पत्र लिख सके या जो उसमे लिखा जा रहा है उसे समझ सके ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!