spot_img
Homeप्रदेशगैर इरादतन हत्या के आरोपी को पुलिस ने  गिरफ्तार कर भेजा जेल

गैर इरादतन हत्या के आरोपी को पुलिस ने  गिरफ्तार कर भेजा जेल

सह संपादक डॉ. योगेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट

महराजगंज आखिरकार झोलाछाप को गिरफ्तार करने में श्यामदेउरवा पुलिस को सफलता मिल ही गयी। झोलाछाप के खिलाफ गलत इलाज के कारण हुई मासूम बच्ची की मौत के मामले में मृतका के पिता मुनीब की तहरीर पर आरोपी जयराम के खिलाफ गैर इरादतन हत्या व जान से मारने की धमकी सहित सुसंगत धाराओं में श्यामदेउरवा थाने में मुकदमा दर्ज था।


श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के धनहा नायक गांव में झोलाछाप के गलत इंजेक्शन लगाने से हुई मासूम अंकिता की मौत के मामले में आरोपी झोलाछाप जयराम के खिलाफ पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। और आरोपी के क्लीनिक को स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डॉ राजेश द्विवेदी ने तत्काल सील कर दिया था । मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपी जयराम की तलाश में जुट गई थी । बुधवार को श्यामदेउरवा पुलिस ने आरोपी जयराम को परतावत बाजार से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी जयराम को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!