spot_img
spot_img
Homeप्रदेशग्राम सभा चैनपुर में स्थित गाटा 222 व 238 हल्का लेखपाल व...

ग्राम सभा चैनपुर में स्थित गाटा 222 व 238 हल्का लेखपाल व वर्तमान ग्राम प्रधान द्वारा पैमाईश न करने व अवैध कब्जा न हटवाने के संबंध में दिया गया ज्ञापन

संवाददाता शिवानंद त्रिपाठी की रिपोर्ट



चौक बाजार:- चैनपुर में स्थित ग्राम सभा की भूमि गाटा संख्या 222 व 238 जो नवीन परती के रूप में दर्ज है। जिसमे कुछ भाग गांव के अनुसूचित जाति के लोगों के लिए आरक्षित है। जिस पर गांव के ही निरंजन वर्मा पुत्र संत ने अवैध रूप से कब्जा कर के चारों तरफ से बाउंड्रीवाल चला दिया है। कई बार शिकायत करने पर भी कब्जा नहीं हटा रहा है, गांव के पात्र अनुसूचित जाति के व्यक्तियों ने वर्तमान ग्राम प्रधान गुड्डू पुत्र चंद्रभान व हल्का के लेखपाल सुनील से इस संबंध में कई बार शिकायत किया गया परन्तु उक्त लेखपाल और प्रधान न तो खसरा ही दिखा रहे है और ना ही निरंजन वर्मा से कब्जा ही हटवा रहे है और धमकी दे रहे है कि तुम लोगों के लिए कोई भूमि आरक्षित नहीं है। अगर बार बार हम लोगों को परेशान करोगे तो थाने के शिकायत करके जेल भेजवा दूंगा और मेरा कोई कुछ कर नहीं कर पाएगा। ऐसी स्थिति में हम ग्राम वासियों का हक व हिस्सा नहीं मिल पा रहा है। जिससे हम ग्राम वासी काफी दुखी व परेशान है। ऐसी स्थिति में हम ग्राम वासी जिलाधिकारी महोदय से निवेदन करते है कि गाटा संख्या 222 व 238 का पैमाईश करा कर हम ग्राम वासियों को भूमि का आवंटन किया जाए और अवैध कब्जा भी हटवाया जाए। ताकि हम ग्राम वासियों के दुख और परेशानी के समस्या का समाधान हो सके।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!