संवाददाता शिवानंद त्रिपाठी की रिपोर्ट
महराजगंज सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया एवं नगर अध्यक्ष सानंदन पटेल के नेतृत्व में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि महाराजगंज को एक और नई सौगात केंद्रीय विद्यालय के रूप में महाराजगंज वासियों को दी है। केंद्रीय विद्यालय के खुल जाने से शिक्षा के क्षेत्र में महाराजगंज को नया आयाम मिलेगा। उक्त बाते सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी जी के प्रयास की सराहना करते हुए कहा यह सौगात महाराजगंज में शिक्षा के क्षेत्र को नई ऊंचाई देगा । केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के इस सफलतम प्रयास के लिए हम उनका और प्रधानमंत्री जी का हृदय से आभार व्यक्त करते है। केंद्रीय विद्यालय की स्वीकृति मिलने की सूचना से महाराजगंज वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई। विधायक ने कहा कि केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के प्रयास और प्रधानमंत्री जी के इस आशीर्वाद से महाराजगंज में शिक्षा के क्षेत्र में नई क्रांति आएगी। अभी तक इस जनपद के बच्चे केंद्रीय विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने के लिए अन्य जिलों में जाते थे । अब हमारे क्षेत्र के बच्चों को केंद्रीय विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने के लिए अन्य जनपद में नहीं जाना पड़ेगा। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के इस सफलतम प्रयास के लिए जिलाध्यक्ष संजय पांडेय, विधायक ज्ञानेंद्र सिंह , पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह , चौधरी शिवेंद्र सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष अरुण शुक्ला, समीर त्रिपाठी, परदेसी रविदास, जिला उपाध्यक्ष अमरनाथ पटेल,संतोष सिंह, प्रभाकर द्विवेदी, रामाज्ञा निषाद, जितेंद्र पाल सिंह, मधुर सिंह, जिला महामंत्री बबलू यादव, ओम प्रकाश पटेल, जिलामंत्री आशुतोष शुक्ला, राजेश मधेशिया, इलताफ खान, सरोज पांडेय, नगर अध्यक्ष सानंदन पटेल, डॉ राकेश राय कौशिक, समाजसेवी विमल पांडेय, राजीव द्विवेदी, प्रेम प्रकाश सिंह , अजय कुमार श्रीवास्तव ,संजीव शुक्ला, दयाशंकर रानियार, राजेश वर्मा ,लाल जी गुप्ता, श्यामा नारायण यादव राकेश अग्रहरी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल सहित तमाम लोगों ने आभार और धन्यवाद दिया ।
क्राइम मुखबिर न्यूज
अपराध की तह तक !