संवाददाता शिवानंद त्रिपाठी की रिपोर्ट
![](https://crimemukhabir.com/wp-content/uploads/2024/12/img-20241208-wa01702871431364177250931-1024x464.jpg)
महराजगंज सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने फीता काट कर किया। विधायक ने कहा कि हमारी सरकार ने पोलियो मुक्त भारत के लिए ही नहीं अन्य गंभीर बीमारियों से बचाव के लिए समय समय पर अभियान चला कर बच्चों के स्वास्थ्य की चिंता की है इसी क्रम में आज से पुनः पोलियो मुक्त भारत की शुरुआत हो रही है।देश भर में पल्स पोलियो का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में जीरो से लेकर 5 साल के बच्चों को पोलियो की दो बूंद पिलाई जाएगी। विधायक ने लोगो का आह्वान किया कि हम सभी को एकजुट होकर सभी परिवारों को प्रोत्साहित करे जागरूक करे कोई बच्चा छुटे नहीं। पोलियो की दो बूंद जिंदगी की जरूर पिलाए जिससे भविष्य में पोलियो से पूर्ण मुक्ति मिल सके। हमारे नौनिहाल दिव्यांगता से न पीड़ित हो। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एस के शुक्ला ने कहा कि हम जानते है कि पोलियो बच्चों में आजीवन दिव्यांगता पैदा करता है।यह बहुत कष्ट प्रद बीमारी है।इससे बचाव का एक मात्र उपाय पोलियो ड्रॉप जिसे प्रत्येक नवजात से 5 वर्ष तक के बच्चों को पिलाया जाय। इस अभिशाप से मुक्ति पाने के लिए सभी लोग अपने बच्चों को पोलियो की ड्रॉप जरूर पिलाए। इस अवसर पर डॉ वीरेंद्र आर्य, डॉ राजेंद्र प्रसाद, डॉ प्रदीप कुमार, डॉ ए के त्रिपाठी, डॉ उमेश चंद्रा, सत्येंद्र सिंह, संजीव शुक्ला सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
क्राइम मुखबिर न्यूज
अपराध की तह तक !