spot_img
Homeक्राइमटैक्टर के बैट्री चौरी को लेकर चौक थानाध्यक्ष को तहरीर देते हुए...

टैक्टर के बैट्री चौरी को लेकर चौक थानाध्यक्ष को तहरीर देते हुए लगाया

संवाददाता शिवानंद त्रिपाठी की रिपोर्ट

चौक थाना क्षेत्र के पारासखाड निवासी धर्मेंद्र यादव ने चौक थानाध्यक्ष को शनिवार को लिखित शिकायत पत्र देकर गांव के ही पांच लोगों पर ट्रेक्टर की बैटरी चोरी कर कही बेच देने का आरोप लगाया।
पीड़ित का आरोप है कि गांव के जोगा टोला के रहने वाले इंदर, भोला, प्रदीप, टेनी, विनय आदि लोग सुबह से शाम तक नशे में धुत रहते हैं तथा रात होने पर चोरी करते हैं।

पीड़ित का आरोप है कि एक माह के भीतर आरोपितों ने दो बार उनके ट्रेक्टर की बैट्री चुराकर बेच दिया है और इनसे जब मैं पूछता हूं तो ये लोग जान से मारने की धमकी देते है
इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष राम चरन सरोज ने बताया कि तहरीर मिली है जांच कर करवाई करूंगा।

क्राइम मुखबिर न्यूज
अपराध की तह तक !

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!