रायबरेली संवाददाता संदीप सिंह की रिपोर्ट
रायबरेली। स्थानीय सभागार में डॉ० कृष्ण कुमार पाण्डेय कृत संस्मरणों का संग्रह स्मृति वीथिका का विमोचन समारोह सम्पन्न हुआ। समारोह के अध्यक्ष पूर्व प्राचार्य प्रो० अमलधारी सिंह थे और मुख्य अतिथि साहित्य भूषण डॉ० ओम प्रकाश सिंह थे। डॉ० चम्पा श्री वास्तव, डॉ० भुवनेश्वरी तिवारी, डॉ० सुशील कुमार पाण्डेय साहित्येंदु , डॉ० सन्त लाल, साहित्य भूषण केशव प्रसाद बाजपेयी और डॉ० महादेव सिंह विशिष्ट अतिथि थे । संचालन शिव नारायण सोनी ने किया। विमोचन के पश्चात आयोजित विचार गोष्ठी में मुख्य अतिथि डॉ० ओम प्रकाश ने कहा कि स्मृति वीथिका में लेखक ने जीवनानुभवों का सच्चा वर्णन किया है। डॉ० चम्पा श्रीवास्तव ने पुस्तक को युगीन परिस्थितियों का आइना बताया । डॉ० भुवनेश्वरी तिवारी ने कहा कि आधुनिक गद्य की विविध विधाओं में स्मृति वीथिका विशेष है। डॉ० सुशील कुमार पाण्डेय ने डॉ० कृष्ण कुमार पाण्डेय के कृतित्व पर चर्चा की और डॉ० महादेव सिंह ने पुस्तक में निहित बैसवारा की संस्कृति को उजागर किया। केशव प्रसाद बाजपेयी ने स्मृति वीथिका को संस्मरणों में मील का पत्थर कहा। डॉ० सन्त लाल ने अपने उद्बोधन में बताया कि आजकल संस्मरण और रेखा चित्र जैसी गद्य की विधाओं पर कम लेखन कार्य हो रहा है। पाण्डेय जी ने इस विधा पर लिखकर हिंदी साहित्य को समृद्ध किया है। अध्यक्ष डॉ० अमलधारी सिंह ने कहा कि डॉ० कृष्ण कुमार पाण्डेय ने पुस्तक को यथार्थ रूप में पाठकों के समक्ष रखा है और सच्चाई बयान किया है।
प्रारंभ में सूर्य प्रसाद शर्मा नि शिहर ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।
इस अवसर पर राजीव पाण्डेय प्रिया पाण्डेय राजीव भार्गव सुनील ओझा अजय बाजपेयी प्रो० सत्य नारायण सिंह डॉ० आर बी श्रीवास्तव विष्णु कुमार पाण्डेय डॉ० डी के मिश्रा डॉ० श्रीकांत भदौरिया जी एस मिश्रा जयचक्रवर्ती शिव बहादुर सिंह दिलबर दुर्गेश वर्मा राजेश शर्मा आदि उपस्थित थे।
क्राइम मुखबिर न्यूज
अपराध की तह तक !