spot_img
Homeबड़ी खबरेदिगंबर जैन समाज के चल रहे पर्यूषण महापर्व के चौथे दिन श्रद्धालुओं...

दिगंबर जैन समाज के चल रहे पर्यूषण महापर्व के चौथे दिन श्रद्धालुओं ने  किया अभिषेक



रायबरेली संवाददाता दुष्यंत सिंह की रिपोर्ट



रायबरेली। सिविल लाइन स्थित दिगम्बर जैन मंदिर में दस दिनों का पर्यूषण महापर्व  चल रहा है जो कि जैन समाज के धर्मावलम्बी बड़े श्रद्धापूर्वक के साथ मना रहे है। बुधवार को महापर्व के चौथे दिन उत्तम शौच धर्म की पूजा के बाद अष्टमी के दिन श्री 1008 पुष्पदंत भगवान के मोक्ष कल्याणक उत्सव के उपलक्ष्य में जैन समाज के सभी जैन भक्तों ने निर्वाण लडडू को भगवान के चरणों में निर्वाण लड्डू चढ़ा कर प्रभु से मंगलमय जीवन की कामना की। जैन समाज के अध्यक्ष सुनील जैन ने कहा आज का दिन उत्तम शौच धर्म का है। उन्होंने बताया कि पवित्रता का भाव शौच है जब तुम्हारें पास कुछ नही था तब नीन्द नही आती थी, और आज सब कुछ है फिर भी नीन्द नही आती है, उसका कारण सिर्फ लोभ है लोभ वास्तव में पाप का बाप है। लोभ में फंस कर ही मनुष्य पाप की ओर अग्रसर होता है। संतोष रूपी धन से ही कल्याण संभव है।
और कहा कि जिस प्रकार से अतिथि आगमन से पूर्व घर की सफाई जरूरी है, बीज रोपण से पूर्व भूमि की सफाई जरूरी है, उसी प्रकार से सत्य आगमन से पूर्व आत्मा की सफाई जरूरी है। जिस प्रकार से उसर भूमि में पेड़ उत्पन्न नही होता, उसी प्रकार से लोभी के जीवन में धर्म उत्पन्न नही होता है। जैन समाज के मीडिया प्रभारी अंकित जैन ने बताया कि गुरुवार को पर्व के पांचवे दिन उत्तम सत्य धर्म के बारे में अर्पित शास्त्री जी प्रवचन और पूजा कराएंगे।इस अवसर पर जैन समाज के हेमंदर जैन,अशोक शर्मा,संदीप जैन,अजय जैन, सनी जैन,आर के जैन,प्रदीप शर्मा,रमेश जैन,संदीप जैन,अनिल जैन,नितिन जैन, जैन,रेखा जैन,अनीता जैन,रुचिका जैन,प्रियंका जैन, आदि जैन समाज के लोग मौजूद रहे।

क्राइम मुखबिर न्यूज
अपराध की तह तक !

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!