spot_img
Homeटेक्नोलॉजीदिव्यांग लाभार्थी को छह महिने पहले   पशुसेड निर्माण  की मंजूरी के बावजूद...

दिव्यांग लाभार्थी को छह महिने पहले   पशुसेड निर्माण  की मंजूरी के बावजूद ग्राम पंचायत नही कर रहा निर्माण

संवाददाता शिवानंद त्रिपाठी की रिपोर्ट

विकास खण्ड  मिठौरा  के अंतर्गत ग्राम पंचायत चैनपुर में  छह  माह पूर्व   दिव्यांग लाभार्थी अभयानंद को मनरेगा योजना से स्वीकृति मिले पशुसेड को ग्रामसभा के जिम्मेदार आज तक नहीं बनवा पाए जिसे लेकर लाभार्थी दिव्यांग ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कार्रवाई की मांग किया है ।पशुसेड निर्माण कार्य पूर्ण करने के लिए खंण्ड विकासधिकारी मिठौरा राहुल सागर ने ग्राम पंचायत चैनपुर निर्माण समिति को पत्र भी भेज दिए लेकिन ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव की मनमानी से नही बनवाया जा रहा है । दिव्यांग का आरोप है कि सरकार के विभिन्न योजनाओ का धनराशि को ग्राम पंचायत सचिव और रोजगार सेवक एवं प्रधान मिलकर  धन का  बंदरबांट  कर रहे हैं ।

दिव्यांग का कहना है कि  ग्राम पंचायत चैनपुर के सचिव राजन कुमार गुप्त से जब लाभार्थी दिव्यागं अभयानंद  ने अपनी पशुसेड निर्माण कार्य शुभारंभ करने के लिए अतिरिक्त कार्यक्रम धिकारी अंकित कुमार  श्रीवास्तव से जब बात किया गया तो उन्होंने हर बार टाल मटोल कर दिया ।इस संबंध में बीडीओ राहुल सागर ने बताया कि जांचकर कार्रवाई की जाएगी ।

क्राइम मुखबिर न्यूज
अपराध की तह तक !

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!