spot_img
spot_img
Homeकारोबारधूमधाम से मनाया गया अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल का स्थापना दिवस

धूमधाम से मनाया गया अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल का स्थापना दिवस

गोरखपुर संवाददाता संदीप मिश्रा की रिपोर्ट

गोरखपुर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल का 31 वां स्थापना दिवस बहुत भव्य रूप से एक होटल में मनाया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश युवा अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता, विशिष्ट अतिथि प्रदेश युवा मंत्री सोनू वर्मा, पूर्व विधायक सरेनी अशोक सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर, संगठन की प्रार्थना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम संयोजक मोहम्मद शकील, विमलेश मिश्रा द्वारा अतिथियों को माला पहनाकर, तिलक लगाकर स्वागत करते हुए कहा कि आज पूरे प्रदेश में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल  व्यापारियों के हित में किए जा रहे कार्यों से प्रेरित होकर संगठन से व्यापारी जुड़ रहे हैं, कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में अपनी सेवाएं देने के लिए जगजीवन राम शुक्ला ,राकेश मिश्रा रायबरेली कोचिंग एसोसिएशन के संरक्षक आलोक श्रीवास्तव जिला योजना समिति की सदस्य पुष्पा यादव, अंग प्रत्यारोपण में सहयोग करने वाली संस्था के लिए दीपेंद्र सिंह, कारगिल युद्ध में देश की सेवा करने के लिए कारगिल योद्धा सरनाम सिंह को मंडल द्वारा सम्मानित किया गया।

प्रदेश युवा अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में व्यापारी हितों के लिए संघर्ष करने वाला एक मात्र संगठन अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल व्यापारियों के सम्मान व सुरक्षा के लिए लगातार लड़ाई लड़ रहा है 23 वर्षों के संघर्ष का परिणाम माननीय मुख्यमंत्री द्वारा 29 जून व्यापारी कल्याण दिवस घोषित करके व्यापारियों का सम्मान बढ़ाने का कार्य किया गया, पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार द्वारा व्यापारियों की सुरक्षा के लिए व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ को प्रभावी बनाने का आदेश प्रत्येक जनपद के पुलिस अधीक्षक को दिया गया, प्रदेश में 35 लाख जीएसटी में पंजीकृत व्यापारियों को विधान परिषद में उनके अनुपात के अनुसार प्रतिनिधित्व देने की मांग सरकार से की जा रही है,। वहीं नगर अध्यक्ष के के गुप्ता ने कहा कि व्यापारियों के हित के लिए लगातार संघर्ष करने वाला प्रदेश का यह अकेला संगठन है जिसने हर पीड़ित व्यापारी की आवाज अपने स्तर से उठाई है।

जिला अध्यक्ष त्रिलोचन सिंह छाबड़ा , वरिष्ठ जिला महामंत्री संदीप शुक्ला ,कोषाध्यक्ष चंद्रप्रकाश गुप्ता ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया, गीतकार सत्येंद्र कुमार, संदीप जैन, शबाब अली द्वारा सुंदर गीतों को गाकर उपस्थित व्यापारियों का मनोरंजन किया गया,कार्यक्रम का सुव्यवस्थित संचालन नगर अध्यक्ष के के गुप्ता द्वारा किया गया, इस मौके पर जिला संरक्षक महेंद्र अग्रवाल, चंद्रिका प्रसाद भुंडल ,महिला प्रकोष्ठ जिला प्रभारी गीता सिंह, महिला जिलाध्यक्ष राजकुमारी सिंह नगर महामंत्री अब्दुल वाहिद जिला युवा अध्यक्ष पंकज प्रजापति नगर युवा अध्यक्ष दिलदार राइनी,विमलेश रावत शिखर श्रीवास्तव, पंकज साहू, मनोज दुबे, सलोन व्यापार मंडल अध्यक्ष मोहम्मद सऊद, सुनील साहू, महाराजगंज अध्यक्ष रिंकू जायसवाल, विनीत वैश्य, सूरज वैश्य, नसीराबाद प्रभारी डॉक्टर अरुण बाजपेई, मोहम्मद नासिर, राम केवल गुप्ता, गंगासागर अग्रहरि, अरविंद जायसवाल, मोहम्मद खालिद, शादाब अल्लाह, अफसर, हरभजन सिंह छाबड़ा, आलोक सिंह,सोम प्रकाश अग्रहरि ,राकेश अग्रहरी,ओमप्रकाश साहू, मुकेश अग्रवाल ,विकी सिंह, सहित सैकड़ो व्यापारी उपस्थित रहे!

क्राइम मुखबिर न्यूज
अपराध की तह तक !

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!