उप संपादक रतन गुप्ता की रिपोर्ट
नेपाल में आज काठमांडू के विभिन्न तीन जगहों पर विभिन्न समूह प्रदर्शन करने जा रही है । माइतीघर में कुछ दिन पहले से ही सहकारी पीडि़तों का प्रदर्शन जारी है । शुक्रवार नेकपा (एमाले) और मेडिकल व्यवसायी दुर्गा प्रसाईँ के समूह भी काठमांडू में प्रदर्शन करने जा रही है ।
एमाले दरबारमार्ग में जागरण सभा के लिए भद्रकाली से रैली निकालकर सुन्धारा, वीर अस्पताल, रत्नपार्क घन्टाघर होते हुए दरबारमार्ग पहुँचेगी । इसी तरह दुर्गा प्रसाईँ समूह का प्रदर्शन कोटेश्वर में होगा ।
एक ही दिन में दिन तीन जगहों पर अलग–अलग समूहों द्वारा प्रदर्शन होने के कारण शुक्रवार काठमांडू की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है ।
काठमांडू के प्रमुख जिला अधिकारी जयनारायण आचार्य ने कहा कि तीन जगहों में प्रदर्शन होने के कारण आम नागरिकों का जनजीवन सहज और सुरक्षित बनाने के लिए शुक्रवार ५ हजार से ज्यादा पुलिस को काम में लगा दिया है ।
इसी तरह ट्राफिक व्यवस्थापन सहज बनाने के लिए 5 सौ से ज्यादा ट्रैफिक पुलिस को लगाया गया है ।
उन्होंने बताया कि ‘नागरिक के जनजीवन तथा आवत जावत को सहज और सुरक्षित बनाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं । इसके लिए और 5–6हजार पुलिस और पाँच सौ से ज्यादा ट्रैफिक को काम में लगाया गया है ।
उन्होंने कहा कि पुलिस लगातार नजर रख रही है कि कहीं किसी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं हैं । हम बेहद संवेदनशील हैं और पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा व्यवस्था मिलाया है ।ांडू के विभिन्न तीन जगहों पर विभिन्न समूह प्रदर्शन करने जा रही है । माइतीघर में कुछ दिन पहले से ही सहकारी पीडि़तों का प्रदर्शन जारी है । शुक्रवार नेकपा (एमाले) और मेडिकल व्यवसायी दुर्गा प्रसाईँ के समूह भी काठमांडू में प्रदर्शन करने जा रही है ।
एमाले दरबारमार्ग में जागरण सभा के लिए भद्रकाली से रैली निकालकर सुन्धारा, वीर अस्पताल, रत्नपार्क घन्टाघर होते हुए दरबारमार्ग पहुँचेगी । इसी तरह दुर्गा प्रसाईँ समूह का प्रदर्शन कोटेश्वर में होगा ।
एक ही दिन में दिन तीन जगहों पर अलग–अलग समूहों द्वारा प्रदर्शन होने के कारण शुक्रवार काठमांडू की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है ।
काठमांडू के प्रमुख जिला अधिकारी जयनारायण आचार्य ने कहा कि तीन जगहों में प्रदर्शन होने के कारण आम नागरिकों का जनजीवन सहज और सुरक्षित बनाने के लिए शुक्रवार ५ हजार से ज्यादा पुलिस को काम में लगा दिया है ।
इसी तरह ट्राफिक व्यवस्थापन सहज बनाने के लिए 5 सौ से ज्यादा ट्रैफिक पुलिस को लगाया गया है ।
उन्होंने बताया कि ‘नागरिक के जनजीवन तथा आवत जावत को सहज और सुरक्षित बनाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं । इसके लिए और 5–6हजार पुलिस और पाँच सौ से ज्यादा ट्रैफिक को काम में लगाया गया है ।
उन्होंने कहा कि पुलिस लगातार नजर रख रही है कि कहीं किसी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं हैं । हम बेहद संवेदनशील हैं और पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा व्यवस्था मिलाया है ।
क्राइम मुखबिर न्यूज
अपराध की तह तक !