spot_img
Homeदेश - विदेशनेपाल के काठमांडू में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई

नेपाल के काठमांडू में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई

उप संपादक रतन गुप्ता की रिपोर्ट

नेपाल में आज काठमांडू के विभिन्न तीन जगहों पर विभिन्न समूह प्रदर्शन करने जा रही है । माइतीघर में कुछ दिन पहले से ही सहकारी पीडि़तों का प्रदर्शन जारी है । शुक्रवार नेकपा (एमाले) और मेडिकल व्यवसायी दुर्गा प्रसाईँ के समूह भी काठमांडू में प्रदर्शन करने जा रही है ।
एमाले दरबारमार्ग में जागरण सभा के लिए भद्रकाली से रैली निकालकर सुन्धारा, वीर अस्पताल, रत्नपार्क घन्टाघर होते हुए दरबारमार्ग पहुँचेगी । इसी तरह दुर्गा प्रसाईँ समूह का प्रदर्शन कोटेश्वर में होगा ।
एक ही दिन में दिन तीन जगहों पर अलग–अलग समूहों द्वारा प्रदर्शन होने के कारण शुक्रवार काठमांडू की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है ।
काठमांडू के प्रमुख जिला अधिकारी जयनारायण आचार्य ने कहा कि तीन जगहों में प्रदर्शन होने के कारण आम नागरिकों का जनजीवन सहज और सुरक्षित बनाने के लिए शुक्रवार ५ हजार से ज्यादा पुलिस को काम में लगा दिया है ।
इसी तरह ट्राफिक व्यवस्थापन सहज बनाने के लिए 5 सौ से ज्यादा ट्रैफिक पुलिस को लगाया गया है ।
उन्होंने बताया कि ‘नागरिक के जनजीवन तथा आवत जावत को सहज और सुरक्षित बनाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं । इसके लिए और 5–6हजार पुलिस और पाँच सौ से ज्यादा ट्रैफिक को काम में लगाया गया है ।
उन्होंने कहा कि पुलिस लगातार नजर रख रही है कि कहीं किसी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं हैं । हम बेहद संवेदनशील हैं और पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा व्यवस्था मिलाया है ।ांडू के विभिन्न तीन जगहों पर विभिन्न समूह प्रदर्शन करने जा रही है । माइतीघर में कुछ दिन पहले से ही सहकारी पीडि़तों का प्रदर्शन जारी है । शुक्रवार नेकपा (एमाले) और मेडिकल व्यवसायी दुर्गा प्रसाईँ के समूह भी काठमांडू में प्रदर्शन करने जा रही है ।
एमाले दरबारमार्ग में जागरण सभा के लिए भद्रकाली से रैली निकालकर सुन्धारा, वीर अस्पताल, रत्नपार्क घन्टाघर होते हुए दरबारमार्ग पहुँचेगी । इसी तरह दुर्गा प्रसाईँ समूह का प्रदर्शन कोटेश्वर में होगा ।
एक ही दिन में दिन तीन जगहों पर अलग–अलग समूहों द्वारा प्रदर्शन होने के कारण शुक्रवार काठमांडू की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है ।
काठमांडू के प्रमुख जिला अधिकारी जयनारायण आचार्य ने कहा कि तीन जगहों में प्रदर्शन होने के कारण आम नागरिकों का जनजीवन सहज और सुरक्षित बनाने के लिए शुक्रवार ५ हजार से ज्यादा पुलिस को काम में लगा दिया है ।
इसी तरह ट्राफिक व्यवस्थापन सहज बनाने के लिए 5 सौ से ज्यादा ट्रैफिक पुलिस को लगाया गया है ।
उन्होंने बताया कि ‘नागरिक के जनजीवन तथा आवत जावत को सहज और सुरक्षित बनाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं । इसके लिए और 5–6हजार पुलिस और पाँच सौ से ज्यादा ट्रैफिक को काम में लगाया गया है ।
उन्होंने कहा कि पुलिस लगातार नजर रख रही है कि कहीं किसी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं हैं । हम बेहद संवेदनशील हैं और पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा व्यवस्था मिलाया है ।

क्राइम मुखबिर न्यूज
अपराध की तह तक !

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!