


महराजगंज जनपद के विकास खण्ड परतावल में आये दिन ग्रामीण जनता को कुछ न कुछ कागजीय कार्यवाही की आवश्यकता पड़ती है। जिसे लेकर सचिव के तलाश में ग्रामीण भटकते रहते है ब्लाक परिसर में अधिकांश रूम जर्जर होने के कारण रूम बंद पड़े रहते है तथा ताला भी लटकता रहता हैं पीड़ित ग्रामीण हर दरवाजा को ताक झाक में कई घंटो बीत जाते है। मगर सचिव साहब का कही अता पता भी नहीं रहता है। कमरे में बैठने वाले सचिवों के कमरे के बाहर नाम अंकित न होने से भी ग्रामीणों को काफी कठिनाईयो का सामना करना पड़ता हैं सोमवार को दिन में बारह बजे ब्लाक परिसर में आये हुए ग्रामीण बेलाल ग्राम पंचायत हरपुर तिवारी ने बताया की परिवार रजिस्टर का नकल लेने आया था
मुकेश ग्राम पंचायत धनहा नायक ने बताया की पिझले कई वर्षो से शौचालय के लिए परेशान रहते है
शिव ग्राम पंचायत जददू पिपरा ने बताया की परिवार रजिस्टर के लिए आये थे।
राम प्रित ग्राम पंचायत बसवार ने बताया की बहू बबीता का आधार कार्ड सुधार करवाना है जिसके लिए परिवार रजिस्टर का नकल चाहिए।इस तरह आये दिन पिड़ीत परिवार आता है और निराश होकर वापस घर चले जाते है। इस सम्बन्ध में खण्ड विकास अधिकारी स्वेता मिश्रा ने बताया की रोस्टर के अनुसार सप्ताह में पांच दिन अपने अपने ग्राम पंचायतो मे बैठने के लिये होता है। सिर्फ ब्लाक कैम्पस में बुधवार को बैठने की व्यवस्था है अब देखना यह हैं कि प्रशासन इस मामले में क्या कार्यवाही करती हैं या फिर इनके कार्यो को देती हैं बढ़ावा