spot_img
spot_img
Homeप्रदेशपं दीनदयाल उपाध्याय राजकीय इंटर कॉलेज में हुआ आईटी का विशेष व्याख्यान...

पं दीनदयाल उपाध्याय राजकीय इंटर कॉलेज में हुआ आईटी का विशेष व्याख्यान

सन्दीप मिश्रा की रिपोर्ट

रायबरेली  माध्यमिक शिक्षा अभियान लखनऊ समग्र शिक्षा द्वारा संचालित केंद्रपुरोनिधानित रिवाइज्ड व्यवसायिक शिक्षा योजना के अंतर्गत कार्यदायी संस्था आइसैकट द्वारा राही स्थित पं. दीन दयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इण्टर कालेज (बसाढ, मे आई टी ट्रेड में नामांकित कक्षा नवीं के बच्चों को अतिधि विषय विशेषज्ञ लकी गुप्ता के माध्यम से विशेष व्याख्यान कराया गया । व्याख्यान के समय प्रधानाचार्य  डॉ० नबी अहमद, शिवमहेश तिवारी, रोशनी मोर्या, श्रेया सिंह मौजूद रही। विषय विशेषज्ञ लकी गुप्ता द्वारा कम्प्यूटर की प्रारम्भिक जानकारी दी गई और
कंप्यूटर के भागो का विवरण, लाभ और हानि के विषय में जानकारी प्रदान की गई। छात्रो को कम्प्युटर के महत्व और जीवन में इसकी उपयोगिता को विधि पूर्वक समझाया गया। आई टी शिक्षिका शिखा गुप्ता के पढ़ाये गये कोर्स से छात्रों से  शिक्षक द्वारा प्रशन पूछने के लिए प्रेरित किया। पं० दीनदयाल उपाध्याय राजकीय माडल इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य डा. नबी अहमद ने कहा कि यह छात्रों के वर्तमान और भविष्य की विशेष आवश्यक ता, है। सरकार को कम्प्युटर की शिक्षा को अनिवार्य विषय के रूप में प्रसारित कराना चाहिए जिससे छात्रों का भविष्य सुरक्षित और उज्जवल हो सके ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!