सुबास चंद संवाददाता बांसगांव
थाना क्षेत्र के ग्राम भुसवल निवासी श्रीमती गुड़िया यादव के पिता रामपुकार यादव ने पुलिस को दी गयी तहरीर में आरोप लगाया है कि अपनी पुत्री की शादी ढ़ेड साल पहले ग्राम भुसवल निवासी अर्जुन यादव के साथ किया है जिससे एक 6 माह की बच्ची भी है तथा दूसरा बच्चा भी होने वाला है ऐसे में अर्जुन यादव रोज दारू पीकर आता है तथा मेरी बेटी को मारता पिटता है और उत्पीड़ित करता है परिजन भी उसे खाना भी नही देते ऐसे में अर्जुन यादव के खिलाफ कार्यवाही करने की माँग किया है। पुलिस ने मामले की जांच सम्बंधित हल्का प्रभारी को सौप दिया है।
क्राइम मुखबिर न्यूज
अपराध की तह तक !