डॉ. योगेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट

महराजगंज, 04 जनवरी 2024, जिलाधिकारी श्री अनुनय झा के आदेशानुसार जनपद महराजगंज के समस्त पत्रकार बंधुओं एवं उनके परिजनों के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज पर किया गया।
शिविर प्रातः 11:00 बजे से अपराह्न 04:00 बजे तक आयोजित किया गया, जिसमें जनपद के पत्रकारगण और उनके परिवारजनों के स्वास्थ्य की जांच कर आवश्यक दवाओं का वितरण निःशुल्क किया गया। शिविर में लगभग 40 से अधिक पत्रकार बंधुओं और उनके परिवारजनों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व दवा का वितरण किया गया।
एसीएमओ डॉ राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि शिविर में नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद परीक्षण, दंत परीक्षण, कान, गला नाक की जांच, बीपी, शुगर सहित अन्य जांच एवं निःशुल्क दवा का वितरण किया गया। साथ ही 70 वर्ष की आयु (आधार कार्ड पर अंकित जन्मतिथि से) पूर्ण करने वाले पत्रकार बंधुओं एवं उनके परिजनों का प्रधानमंत्री वय वंदन कार्ड बनाये जाने की व्यवस्था भी शिविर में किया गया। आयुष्मान कार्ड से 05 लाख रुपये का स्वास्थ्य कवरेज प्राप्त होगा।
क्राइम मुखबिर न्यूज
अपराध की तह तक !