संवाददाता संदीप मिश्रा की रिपोर्ट
रायबरेली। थाना डलमऊ क्षेत्रान्तर्गत कान्हा गौशाला के पीछे गंगा तराई घाट पर एसओजी/सर्विलांस और थाना डलमऊ पुलिस के ज्वाइंट आपरेशन में मुठभेड के दौरान हत्या की घटना (संबंधित मु0अ0सं0-358/2024 धारा- 331(8)/309(4)/103(1) बीएनएस थाना डलमऊ जनपद रायबरेली) में वांछित 04 अपराधियो 1.तानसेन उम्र 22 वर्ष पुत्र महारथी चौहान निवासी ग्राम भीरागोविंदपुर नरपतगंज थाना लालगंज जनपद रायबरेली 2. शंकर चौहान (उम्र 50 वर्ष) पुत्र स्व0 शम्भु निवासी नदीपुर थाना अकबरपुर जनपद कानपुर देहात 3. मुकेश कुमार (उम्र30 वर्ष) पुत्र सरदार सिंह लोधी ग्राम थाना पुरवा थाना रसूलाबाद जनपद कानपुर देहात 4. मनोज कुमार (उम्र 30 वर्ष) पुत्र विजय सिंह निवासी ग्राम थाना पुरवा थाना रसूलाबाद जनपद कानपुर देहात को गिरफ्तार किया गया है व 02 अभियुक्त फरार हैं। मुठभेड़ में घायल 02 अभियुक्तो1.तानसेन , 2. शंकर चौहान उपरोक्त के दाहिने पैर में गोली लगी है। जिन्हे उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।मुठभेड़ में पुलिस टीम का कोई सदस्य घायल नही हुआ है।
अभियुक्त तानसेन के पास से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस , अभियुक्त शंकर के पास से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुआ हैं। तथा मौके से 03 अदद खोखा कारतूस 315 बोर , 01 पिकअप वाहन सं0 UP77AT4991 (घटना में प्रयुक्त) , कुल 45360 रुपये नकद बरामद हुए हैं।
क्राइम मुखबिर न्यूज
अपराध की तह तक !