spot_img
spot_img
Homeदेश - विदेशपेट्रोलियम पाइपलाइन के निर्माण पर समझौते पर हस्ताक्षर

पेट्रोलियम पाइपलाइन के निर्माण पर समझौते पर हस्ताक्षर



नेपाल से जीत बहादुर चौधरी का रिपोर्ट
03/10/2024

काठमाण्डौ,नेपाल – नेपाल और भारत ने दो महत्वपूर्ण पेट्रोलियम पाइपलाइनों के निर्माण पर द्विपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं।

गुरुवार को यहां आयोजित एक समारोह में नेपाल ऑयल कॉरपोरेशन के कार्यकारी निदेशक डॉ. चंदिका प्रसाद भट्ट और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के निदेशक सेंथल कुमार ने समझौते पर हस्ताक्षर किये ।

नेपाल निगम के मुताबिक, इस मौके पर भारतीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सचिव पंकज जैन और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के अध्यक्ष विस्टिस कुमार मौजूद थे ।

समझौते के मुताबिक, भारत के सिलीगुड़ी से नेपाल के झापा जिला के चाराली तक 50 किमी लंबी पेट्रोलियम पाइपलाइन का निर्माण किया जाएगा ।

साथ ही चराली में 18,900 किलोलीटर क्षमता वाला ‘स्मार्ट ग्रीनफील्ड टर्मिनल’ बनाया जाएगा।

इसी तरह कहा जा रहा है कि अमलेखगंज से चितवन जिला के लोथर तक 62 किमी लंबी पेट्रोलियम पाइपलाइन परियोजना भी भारत सरकार की सब्सिडी से बनाई जाएगी ।

लोथार में 91,900 किलोलीटर की क्षमता वाला एक स्मार्ट ग्रीनफील्ड टर्मिनल भारत सरकार के तकनीकी सहयोग से नेपाल ऑयल कॉर्पोरेशन द्वारा बनाया जाएगा।

निगम के मुताबिक उस प्रोजेक्ट की कुल लागत 15 अरब रुपये है ।

तत्कालीन प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहाल की भारत यात्रा के दौरान उन परियोजनाओं को आगे बढ़ाने पर सहमति बनी थी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!