विशेष संवाददाता अर्चना पाण्डेय की रिपोर्ट












राष्ट्रीय एकता को अक्षुण्ण बनाए रखने में सरदार पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका – प्रो. पूनम टंडन
प्रतिभागियों ने अपनी सहभागिता से सरदार पटेल के राष्ट्रीय एकता के विचारों को गहराई से अभिव्यक्त किया है – प्रो. पूनम टंडन
राजभवन के निर्देश एवं मार्गदर्शन में प्रदेश भर के विश्वविद्यालयों में आयोजित हो रहे लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148वीं जयंती एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के क्रम में माननीया कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने 6 विश्वविद्यालयों के प्रतियोगिताओं में कविता लेखन में प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी अन्नू निषाद एवं एकल नाट्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी कृष्ण कुमार को पुरस्कृत किया। इस कई चरणों के कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. कुशल नाथ मिश्र ने बताया कि आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय, अयोध्या में सम्पन्न निबंध लेखन प्रतियोगिता में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की अन्नू निषाद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय, अयोध्या में सम्पन्न एकल नाट्य प्रतियोगिता में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कृष्ण कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। ये दोनों विद्यार्थी सरदार वल्लभ भी पटेली कि पुण्य तिथि 15 दिसम्बर को राजभवन में कुलाधिपति महोदया के सम्मुख अपनी प्रस्तुति प्रदेश स्तर पर देंगे। इस प्रतियोगिता में शामिल 6 विश्वविद्यालय मदन मोहन मालवीय तकनीकी विश्वविद्यालय, महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय, महायोगी गुरु गोरखनाथ विश्वविद्यालय, गोरखपुर, आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय, अयोध्या, राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या एवं दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय रहे।
इस कार्यक्रम में कृष्ण कुमार ने अपनी अयोध्या में दी हुई प्रस्तुति को पुनः दोहराया। उसने अपनी प्रस्तुति से श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित माननीय कुलपति प्रो. पूनम टण्डन ने दोनों प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि देश की राष्ट्रीय एकता को अक्षुण्ण बनाए रखने में सरदार पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इन प्रतिभागियों ने अपनी सहभागिता से सरदार पटेल के राष्ट्रीय एकता के विचारों को गहराई से अभिव्यक्त किया है।
क्राइम मुखबिर न्यूज
अपराध की तह तक !