नेपाल- भारत सीमा संवाददाता जीत बहादुर चौधरी की रिपोर्ट

प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से सगरमाथा संवाद में भाग लेने नेपाल आए जापान के उपविदेश मंत्री इक्युना आकीको ने आज शिष्टाचार भेंट की।
प्रधानमंत्री निवास, बालुवाटार में हुई इस मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ओली ने नेपाल और जापान के बीच समस्या रहित मैत्रीपूर्ण संबंधों का उल्लेख करते हुए कहा कि जलवायु परिवर्तन वर्तमान समय की एक ज्वलंत समस्या है। उन्होंने सगरमाथा संवाद में जापानी सरकार का नेतृत्व कर भागीदारी करने के लिए उपमंत्री इक्युना को धन्यवाद दिया।
प्रधानमंत्री ओली ने कहा कि उपयुक्त बुनियादी ढांचे का निर्माण, पर्यावरणीय स्थायित्व और आपदा जोखिम न्यूनीकरण में जापान का अनुभव नेपाल के लिए उपयोगी रहेगा।
उपमंत्री इक्युना ने आर्थिक विकास, शिक्षा, मानव संसाधन, पर्यावरण एवं सांस्कृतिक संरक्षण के क्षेत्र में जापान की ओर से बहुपक्षीय और तकनीकी सहयोग लगातार जारी रहने की बात कही।
इस भेंट के अवसर पर नेपाल में जापान के राजदूत माइदा तोरु, परराष्ट्र मंत्रालय के अधिकारी सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।