spot_img
spot_img
Homeक्राइमप्रसव के दौरान महिला की मौत, न्याय के लिए ग्रामीणों ने किया...

प्रसव के दौरान महिला की मौत, न्याय के लिए ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

संवाददाता शिवानंद त्रिपाठी की रिपोर्ट

महराजगंज  बीते दिन प्रसव के दौरान मोहनपुर के एक निजी अस्पताल में एक महिला की मौत हो गई परिजनों द्वारा बताया गया अस्पताल से महिला को मौत के बाद गोरखपुर रेफर कर दिया गया फिर रास्ते में परिजनों को बताया गया कि महिला की मौत हो गई है इसके बाद जिस हॉस्पिटल के निजी गाड़ी से महिला को गोरखपुर के लिए भेजा गया था उसके ड्राइवर से डॉक्टर का नंबर मांगने पर हाथापाई हो गई बाद में मृतक शरीर मोहनपुर वापस लाया गया आक्रोश से भरे मृतिका के परिवार वाले मंजरी अस्पताल पर फिर से धरने पर बैठ गए इसके बाद पुंरदरपुर पुलिस प्रशासन आई और मुकदमा पंजीकृत करने की बात कहते हुए कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के आश्वासन दिए पुरंदरपुर थाना अध्यक्ष पुरुषोत्तम राय देर रात तक समझते रहे लेकिन परिजन अपनी बात पर अड़े रहे फिलहाल देर रात बाद काफी समझाने के पर मृतक शरीर को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया पोस्टमार्टम से लौटने के बाद एक बार फिर ग्राम सभा बेलवा से मोहनपुर की तरफ आए करीब पूरे गांव के लोगों ने नेशनल हाईवे गोरखपुर सनौली मार्ग को जाम कर दिया पुरंदरपुर पुलिस ने मोर्चा संभाला पर ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ता जा रहा था ग्रामीण अस्पताल सीज करने की बात को लेकर अड़े हुए थे तेज नारेबाजी हुई करीब 2 घंटे तक नेशनल हाईवे जाम रहा सोनौली से गोरखपुर आने जाने वाली गाड़ियां बाधित रही मौके पर सर्किल ऑफिसर के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन और एसडीएम की मौजूदगी में काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझाने बुझाने पर आखिरकार ग्रामीणों ने शव के अंतिम संस्कार करने का फैसला किया।

क्राइम मुखबिर न्यूज
अपराध की तह तक !

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!