spot_img
Homeखेलबेसिक खंड शिक्षाधिकारी के निर्देश मे न्याय पंचायत स्तर पर  बाल  क्रिडा...

बेसिक खंड शिक्षाधिकारी के निर्देश मे न्याय पंचायत स्तर पर  बाल  क्रिडा खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

संवाददाता शिवानंद त्रिपाठी की रिपोर्ट

मिठौरा महराजगंज  शनिवार को न्याय स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन कंपोजिट विद्यालय सोनाड़ी खास में किया गया जिसका शुभारंभ राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के महामंत्री गोपाल पासवान ने किया  न्याय पंचायत चौक के समस्त विद्यालयों के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया बालिका कबड्डी जूनियर स्तर में बलुअहिया विजेता रही जूनियर अस्तर बालक कबड्डी नाथनगर विजेता रहा । प्राथमिक स्तर में खो-खो कबड्डी ऊंची कूद लंबी कूद दौड़ आदि प्रतिभागियों ने अपना प्रतिभा किया इस अवसर पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष नंदलाल यादव संगठन मंत्री सतीश कुमार गोयल अजय पटेल अजय वर्मा कमलेश वर्मा शशिकांत गयासुद्दीन विनीत पारस राम नारायण माल अवधेश जायसवाल अर्जुन प्रसाद विवेक यादव आदि लोगों ने खेल को संपादित किया इसी क्रम में बेसिक शिक्षा बाल  क्रीडा प्रतियोगिता के आयोजन के क्रम में शनिवार को एनपीआरसी अस्तरी प्राथमिक व जूनियर संवर्ग के एनपीआरसी मोहनपुर एवं एनपीआरसी सिंदुरिया  विद्यालय के बच्चों का खेल का आयोजन कंपोजिट विद्यालय रामपुर मीर में किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती नीलम प्रभारी  प्रधानाध्यापिका नोकिया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश जूनियर शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष मिठौरा विद्यासागर पटेल अटेवा के जिला अध्यक्ष टीपी  सिंह तथा एआरपी विठौरा मिठौरा विनोद यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में आतेवा जिला उपाध्यक्ष शिव प्रताप सिंह अश्विनी पटेल बैजनाथ प्रसाद रहे कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन द्वारा किया गया रामपुर के बच्चियों द्वारा मनमोहक सरस्वती वंदना एवं अतिथियों के लिए स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम का संचालन अनिल प्रजापति द्वारा किया गया इस दौरान प्राथमिक व जूनियर बालक व बालिका संवर्ग दाऊद को-खूब कबड्डी लंबी कूद ऊंची कूद आदि खेलों का आयोजन किया गया इस अवसर पर जितेंद्र कुमार देवेंद्र प्रताप सिंह स्वप्निल कुमार अनिल कुमार मनोज कुमार सच्चिदानंद विनोद यादव एआरपी सुनीता खरवार वेदमती अर्चना पटेल अमित पटेल अमृता आर्य गिरजा शंकर दिनेश कुमार आदि उपस्थित रहे इसी क्रम में न्याय पंचायत स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन पूर्व माध्यमिक विद्यालय हरदी के प्रागंण में हुआ इस प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग खो-खो में प्राथमिक विद्यालय जगदौर विजेता एवं कंपोजिट विद्यालय मिठौरा उप विजेता रहे खो खो प्राथमिक स्तर बालक संवर्ग में कंपोजिट विद्यालय मिठौरा विजेता एवं प्राथमिक विद्यालय जगदौर विजेता रहे प्राथमिक स्तर कबड्डी बालक संवर्ग में प्राथमिक विद्यालय जगदौर विजेता एवं प्राथमिक विद्यालय पचमा उपविजेता रहे इसी प्रकार कबड्डी प्राथमिक स्तर बालिका संवर्ग में कंपोजिट विद्यालय मिठौरा विजेता एवं प्राथमिक विद्यालय जगदौर विजेता रहे लंबी कूद जूनियर अस्तर बालक संवर्ग में कंपोजिट विद्यालय जमुई पंडित के राजन को प्रथम स्थान मिला इसी जूनियर स्तर बालिका में जय कंपोजिट विद्यालय का जगदलपुर को प्रथम स्थान मिला मैच में अनंत यादव प्रदीप पांडे विनीत सिंह साबिर अली धर्मवीर संदीप कनौजिया विजय बृजवासी रेफरी की भूमिका में रहे इस अवसर पर सुशील दुर्गेश भारत राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला उपाध्यक्ष डॉ गिरींद्रनाथ मिश्रा प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष विजय यादव राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ मिठौरा के अध्यक्ष अभय कुमार दुबे दीपक पटेल कमलेश कुमार विष्णु गुप्ता अनौवर अली कल्पना निगम विजेता पटेल प्रिया राय कयूम अंसारी विनोद कुमार मोहन शर्मा प्रतिभा गुप्ता उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!