वरिष्ठ संपादक डॉ. योगेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट


आज यूथ युटिल वेलफेयर एसोसिएशन(युवा इंडिया) द्वारा मकर संक्रांति पर्व के शुभ अवसर पर लाल डिग्गी पार्क निकट स्थित मोती जेल डोम बस्ती में विगत 9 वर्षों से चल रहे अक्षर मुहिम निःशुल्क पाठशाला के वीर बच्चों के बीच खिचड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 350 से भी ज़्यादे बच्चों और बुजुर्गों में खिचड़ी, तिल-लाई लड्डू आदि खाद्य पदार्थ वितरण किया गया।
संस्था अध्यक्ष रत्नेश तिवारी ने बच्चों को मकर संक्रांति का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि “सामाजिक एकता का संदेश देता है खिचड़ी पर्व”। कार्यक्रम में बच्चों से लेकर संगठन के सभी सदस्यों की सहभागिता रही है। नगर निगम ब्रांड एम्बेसडर निशा किन्नर जी ने कहा कि “युवाओं का इस पर्व से जुड़ना और सहयोग करना युवा पीढी में सनातन संस्कृति के प्रति नई दिशा प्रदान करेगी”।
इस अवसर पर सुशील प्रसन्ना, विजय कुमार श्रीवास्तव, महंत शिवराम दास, गोरखपुरिया भोजपुरिया संस्थापक विकास श्रीवास्तव, सह संस्थापक नरेंद्र मिश्रा, जया तिवारी, डॉ अशोक कुमार चंद्रा,निखिल दुबे, यशी श्रीवास्तव, अभिषेक गौर,निशा सिंह,खुशबू कश्यप, नवकिरण ओझा, नीतीश सिंह,नैना कश्यप,नितिन कश्यप,युवराज मगहिया,अभिषेक सिंह,अश्वनी मौर्य, रिमझिम अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, सावन कुमार आदि उपस्थित रहे।
क्राइम मुखबिर न्यूज
अपराध की तह तक !