spot_img
Homeप्रदेशमच्छरों को नही भगा पा रहा है तो कैसे 40 बैकलाग कर्मियो...

मच्छरों को नही भगा पा रहा है तो कैसे 40 बैकलाग कर्मियो को उतारेगा मैदान में

संवाददाता सन्दीप मिश्रा की रिपोर्ट

रायबरेली। जिले में डेंगू का प्रकोप थम नहीं रहा है। बीते 24 घंटे में 8 मरीजों को जिला अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। वहीं डायरिया उल्टी बुखार,दस्त,उल्टी के 33 मरीज को भर्ती करके उनका इलाज किया जा रहा है । वहीं शहर के फिरोज गांधी नगर में डेंगू के कई मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहुंचकर 22 लोगों के खून का परीक्षण किया । जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कह रहे हैं कि डेंगू और बुखार के मरीज का इलाज कराया जा रहा है । अस्पताल में दवा के पर्याप्त बंदोबस्त किए गए हैं। मौसम में बदलाव हो रहा है लोग सावधानी बरतें, लक्षण प्रतीत होने पर डेंगू की जांच अवश्य करवाए।इस सबके बीच में जो शांत बैठा है वह है रायबरेली का नगर पालिका परिषद । इस महामारी से निपटने की सबसे ज्यादा जिम्मेदारी इसी विभाग की होती है । क्योंकि मच्छरों के काटने से डेंगू होता है। स्वास्थ विभाग खुद कहता है। डेंगू के मच्छर इन दिनों लगातार लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं । लेकिन विभाग इन मच्छरों से निपटने के लिए भी कोई सार्थक कदम नहीं उठा रहा है। पता नहीं क्या है नगर पालिका परिषद में रोड ,सीवर, नाली नाला तो जाम है ही साथ ही साथ मच्छर को भी भागने की उसके पास कोई संसाधन नहीं है । जनता भी कहती है कि नगर पालिका परिषद जिस वाहन से दिखावे मात्र के लिए शहर में मच्छर भगाने के प्रयोग में लाती है।उससे मच्छरों को अब और भी ताकत मिलने लगी है। आम जनता का भी कहना शुरू हो गया है कि जब नगर पालिका परिषद विभाग अपना दम लगाकर मच्छर नहीं भगा पा रहा है तो कैसे अपने बैकलाग के 40 कर्मचारियों को मैदान में उतर पाएगा जो की लगातार उसके विरोध में खड़े हुए हैं।

क्राइम मुखबिर न्यूज
अपराध की तह तक !

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!