spot_img
Homeदेश - विदेशमहराजगंज के  बरोहिया में दुकान के सामने रखा अवैध पटाखा बरामद

महराजगंज के  बरोहिया में दुकान के सामने रखा अवैध पटाखा बरामद

रतन गुप्ता उप संपादक

6/10/2024

महराजगंज क्षेत्र के बरोहिया में एक दुकान के सामने से अवैध पटाखे की खेप पुलिस ने शनिवार रात में मुखबिर की सूचना पर बरामद कर लिया। साथ ही एक आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में केस भी दर्ज किया है।

थाना प्रभारी गौरव कन्नौजिया के अनुसार, उपनिरीक्षक जयप्रकाश सिंह को मुखबिर से सूचना मिली की बरोहिया बाजार में एक शख्स अपनी दुकान के सामने बड़े पैमाने पर अवैध पटाखे की खेप रखा है। अवैध पटाखा की खेप को सुनसान होने पर किसी दुकान या फिर घर में ले जाकर छिपाने वाले हैं। उसके बाद पुलिस बरोहिया बाजार पहुंच गई। जहां पर पुलिस ने चिह्नित दुकान पर पहुंच तलाशी ली तो दुकान के सामने गत्ते में छिपाकर रखी गई अवैध पटाखे की खेप बरामद हुई।

टीम की जांच में पता चला की उक्त अवैध पटाखे की खेप दुकानदार राजकुमार जायसवाल निवासी बरोहिया का ही है। इसे वह दीपावली और छठ पर्व पर बिक्री करने के लिए मंगाया है। बरामद 15 गत्ता में प्रकाश युक्त फुलझड़ी से लेकर तेज आवाज वाले पटाखे शामिल हैं। मामले में गिरफ्तार आरोपी राजकुमार जायसवाल के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। संवाद

क्राइम मुखबिर न्यूज
अपराध की तह तक !

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!