spot_img
Homeप्रदेशमहराजगंज जिलाधिकारी अनुनय झा ने आकस्मिक रूप से गांव के गलियो मे...

महराजगंज जिलाधिकारी अनुनय झा ने आकस्मिक रूप से गांव के गलियो मे पहुंच कर  विकास कार्य का रखी नजर

संवाददाता शिवानंद त्रिपाठी की रिपोर्ट

महाराजगंज: आमतौर पर सरकारी परियोजनाओं का निरीक्षण सिर्फ औपचारिकता बनकर रह जाता है लेकिन जिलाधिकारी अनुनय कुमार झा ने शनिवार को करौता गांव पहुंचकर इस धारणा को गलत साबित कर दिया जल जीवन मिशन फेज-ll के तहत बनि पेयजल परियोजना का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम ने सिर्फ कागजों की नहीं, बल्कि हकीकत की पड़ताल की l ओवरहेड टैंक पंप हाउस और क्लोरिनेशन सिस्टम की जांच के बाद वे सीधे गांव की गलियों में निकल पड़े l उन्होंने दरवाजे खटखटाकर खुद देखा कि क्या हर घर तक पानी पहुंच रहा है या नहीं नलों से गिरती हर बूंद पर उनकी नजर थी और जहां पानी नहीं मिला वहां तुरंत मरम्मत के निर्देश दिए अधिशासी अभियंता आतिफ हुसैन ने जानकारी दी की परियोजना पिछले 6 माह से चल रही है और अब तक 430 घरों में जल कनेक्शन दिए जा चुके हैं l डीएम ने तकनीकी पहलुओं के साथ-साथ मानवीय दृष्टिकोण से भी पूरे सिस्टम को परखा निरीक्षण के दौरान उन्होंने सिर्फ जलापूर्ति तक खुद को सीमित नहीं रखा ग्रामीणों से संवाद करते हुए उन्होंने गांव की अधूरी सड़कों और पोखरी की सफाई पर भी संज्ञान लिया और खंड विकास अधिकारी को तुरंत कार्यवाही के निर्देश दिए l अमृत सरोवर की सफाई को भी बरसात से पहले कराने को कहा .

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!