spot_img
Homeक्राइममहराजगंज व चौक के मार्ग पर एक मोटरसाइकिल सवार युवक ने अधेड...

महराजगंज व चौक के मार्ग पर एक मोटरसाइकिल सवार युवक ने अधेड को मार कर ठोकर हुआ फरार

संवाददाता शिवानंद त्रिपाठी की रिपोर्ट

महराजगंज: सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत परसा राजा निवासी प्रीस पटेल पुत्र  त्रिलोकी पटेल के पिता दिन बुधवार  को करीब 7 बजे शाम को झंनझनपुर चौराहे पर घरेलू आवश्यक सामान खरीद कर प्रार्थी के पिता पैदल अपने बाये  साइड से होकर घर आ रहे थे। घर लौटते वक्त अब हनुमान मंदिर निकट झनझनपुर के पास पहुंचे कि उसी समय एक मोटर साइकिल चालक जिसका मोटर साइ‌किल पैशन प्रो जिसका नम्बर यू.पी-56 के 1078 का चालक अभय कुमार चौधरी पुत्र अशोक चौधरी ग्राम बड़हरा राजा टोला शेषपुरखा,थाना चौक जनपद महराजगंज का स्थाई हैं।  लापरवाही पूर्वक बिना हार्न बजाए तेज रफ्तार से गाड़ी चलाते हुए आया और मेरे पिता को ठोकर मार दिया। जिससे मेरे पिता को काफी चोटें आई हैं। मेरे पिता का इलाज जिला अस्पताल में हो रहा है। दवा इलाज में व्यस्त होने के कारण प्रार्थी ने थाने पर सुचना नहीं दे पाया हूं।आज दिनांक 3/1/2025दिन शुक्रवार सूचना दे रहा हूँ।

प्रार्थी ने उक्त घटना की जांच कर दर्ज उचित कार्यवाई करने की कृपा प्रदान करें।
इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी राम सरोज ने बताया कि तहरीर मिली है जांच कर सत्ययता मिलती  उचित कानूनी कार्रवाई कि जायेगी।

क्राइम मुखबिर न्यूज
अपराध की तह तक !

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!