नेपाल-भारत सीमा संवाददाता जीत बहादुर चौधरी की रिपोर्ट
काठमाण्डौ,नेपाल – धनुषा जिला में एक महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई है।
विदेह नगर पालिका-5 के मुरीबा टोल की 40 वर्षीय रामपरी देव ठाकुर वाधी की मौत हो गई।
धनुषा जिला पुलिस ने बताया कि धारदार हथियार से गला रेत कर उसकी हत्या की गयी है ।
रामपरी का सिर और धड़ अलग-अलग जगह मिला।
उसका सिर कटा शव घर से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर शिवनारायण मंडल के खेत में नग्न अवस्था में मिला ।
कमला नदी के नहर में मिला सिर ।
हत्यारोपी रामपरी का पति काफी समय से विदेश में काम करता है।
मृतक के छोटे बेटे के मुताबिक मंगलवार की दोपहर रामपरी घास काटने के लिए घर से निकली थी ।
देर शाम तक घर नहीं लौटने पर खोजबीन शुरू की गयी. लेकिन अगले दिन रामपरी का शव एक भीषण हत्या में पाया गया, धनुषा जिला के पुलिस अधीक्षक भुवनेश्वर तिवारी ने जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि घटना को लेकर आगे की जांच जारी है ।
क्राइम मुखबिर न्यूज
अपराध की तह तक !