संवाददाता शिवानंद त्रिपाठी की रिपोर्ट

महराजगंज । पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति द्वारा शनिवार को विकासखंड मिठौरा के ग्राम पंचायत मोहनापुर में पशुपालकों के लिए – प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का – संचालन आनंद कुमार ने किया, जबकि समन्वयक – अब्दुल हमीद ने प्रशिक्षण के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। पशुपालन विभाग मिठौरा, जगदौर से आए अवधेश सिंह और संदीप गौतम ने पशुओं की देखभाल, बीमारियों की रोकथाम और बकरी पालन की अच्छी नस्लों पर
विस्तृत जानकारी दी। साथ ही पशु संबंधित बीमारियों की दवा भी वितरित की गई। इस कार्यक्रम में बेलवा खुर्द,
मोहनपुर, मठिया, पिपरिया सहित पांच गांवों के सैकड़ों किसान उपस्थित रहे। कार्यक्रम में शमा परवीन, दुर्गावती देवी, शांति देवी समेत कई महिलाओं की भागीदारी रही।