spot_img
Homeप्रदेशमिशन शक्ति के तहत छात्रा  विशालाक्षी को एक दिन की  नामित जिलाधिकारी...

मिशन शक्ति के तहत छात्रा  विशालाक्षी को एक दिन की  नामित जिलाधिकारी बनी

संवाददाता दुष्यंत सिंह की रिपोर्ट


रायबरेली के जिलाधिकारी कक्ष में आज उस समय फरियादी ठिठक गए जब डीएम की कुर्सी पर एक कम उम्र छात्रा को बैठे देखा। इतना ही नहीं जब छात्रा ने फरियादियों से कहा कि क्या समस्या है आपकी लाइए ऐपलीकेशन दीजिये। बीएससी की इस छात्रा ने बाकायदा फरियादियों की ऐपलीकेशन पढ़ी और सम्बंधित विभाग को निर्देश भी दिये। आइये आपको बताते हैं कि बीएससी की यह छात्रा कौन है और कैसे बन बैठी रायबरेली की डीएम। दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिशन शक्ति के तहत मेधावी छात्राओं को एक दिन का नामित जिलाधिकारी बनाये जाने का निर्देश दिया है। इसी के तहत सलोन तहसील क्षेत्र के एसडी मेमोरियल इंटर कॉलेज की छात्रा रही विशालाक्षी ने इंटरमीडियेट की परीक्षा ज़िलें में टॉप की थी। छात्रा की इसी उपलब्धि के चलते जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने अपनी कुर्सी विशालाक्षी को सौंपते हुए उसे एक दिन का नामित डीएम बना दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!