वरिष्ठ संपादक डॉ. योगेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट



महराजगंज जनपद के नगर पंचायत परतावल में स्तिथ पंचायत इंटर कॉलेज के खेल मैदान से सनातन रक्षार्थ पदयात्रा का शुभारम्भ हुआ पद यात्रा जय श्री राम के नारे के साथ शुरू हुआ यह यात्रा यहाँ से चलकर अगले 6 दिनों में अयोध्या धाम पहुँचेगी।
यात्रा के संयोजक अंसुमान आचार्य न बताया कि प्रतिदिन 40 किलोमीटर की यात्रा तय कर कुल 740 किलोमीटर की पदयात्रा पूरी की जाएगी इस अवसर पर समाजसेवी अमन सांडिल्य के नेतृत्व में सौकड़ों की संख्या में पदयात्री शामिल हुए युवा समाजसेवी ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज सनातन परम्परा का पुनर्जागरण समय की आवश्यकता हैं यह यात्रा लोगो को जागरूक करेगी और आम जनमानस में अपनी संस्कृति के प्रति जागरूक करेंगे।
इस पद यात्रा में भाजपा नेता व भावी विधायक प्रत्यासी प्रेमशंकर उर्फ निर्भय तेजतर्रार समाजबादी नेता हरेन्द्र कृष्ण त्रिपाठी सिंह अध्यक्ष प्रतिनिधि सतीश मद्धेशिया हिन्दू युवा बाहिनी नेता व पूर्व सांसद प्रतिनिधि काशीनाथ सिंह विधायक मीडिया प्रभारी कौशल श्रीवास्तव ब्राण्ड अम्बेसडर व युवा नेता राजन वर्मा रजत त्रिपाठी के साथ तमाम गणमान्यजन मौजूद रहे।
क्राइम मुखबिर न्यूज़ – अपराध की तह तक !