रायबरेली संवाददाता सन्दीप मिश्रा की रिपोर्ट
रायबरेली। शिया समुदाय खुदा के रसूल की बेटी, हजरत अली की पत्नी ,इमाम हसन , हुसैन की मां हजरत फातिमा ज़हरा की शहादत की तारीख को गम के हफ्ते के रूप में मना रहा है इसी अवसर पर यूफोरियल यूथ सोसाइटी के बैनर तले रक्त क्रांति एक बूंद देश हित में के स्लोगन के साथ इमामबाड़ा सैयद कल्बे अब्बास गुलाब रोड रायबरेली में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसका आयोजन शीमू नकवी वा मोहम्मद हसन बिलग्रामी ने किया जिसमें महिलाओं और नौजवानों ने बढ़ चढ़कर रायबरेली चैरिटेबल ब्लड सेंटर के डॉक्टर विनीत सिंह तथा परामर्शदाता वी लैब टेक्नीशियन शैलेंद्र सिंह धीरेंद्र कुमार व अतुल सिंह की निगरानी में रक्तदान किया रक्तदान करने वालों में जीशान अहमद अब्बास हसन अकबर अली एडवोकेट हसन मुर्तुजा मुज्तबा नकवी मौलाना मोहसिन रिजवी अली तकवी आरिफ हुसैन नासिर हुसैन खुर्रम रिजवी एडवोकेट श्रीमती रुकैया अहमद आबिदी श्रीमती सबा हसन आबिदि सहित 40 लोगों ने रक्तदान किया जिनको इमाम जुमा मौलाना शहवार काज़मी ज़हीर अब्बास नक़वी अध्यक्ष अंजुमन सज्जादिया रजि0 रायबरेली ने मेडल वा प्रशस्ति पत्र देकर उत्साह वर्धन किया इमाम जुमा ने कहा कि कुरान में साफ कहा है कि जिसने एक इंसान की जान बचाई उसने पूरी इंसानियत को बचाया अगर खून की एक बूंद किसी की जान बचाती है तो यह हमारे ऊपर ईश्वर का एक वरदान है जहीर अब्बास नकवी ने कहा कि हमारी कौम खून लेने वाली नहीं खून देने वाली है हम इमाम हुसैन के मानने वाले हैं और हमारा फर्ज है कि अल्लाह की बनाई हुई दुनियाँ में जिसे भी ज़रूरत हो हमारे खून का हर कतरा उसकी सेहत के लिए काम आए
इस अवसर पर मीसम नकवी नवाब अली तक़ी वसी अजहर नकवी मुजाहिद हुसैन रिजवान हैदर वीरेंद्र कुमार मोहम्मद तालिब अब्बास नक़वी जीशान अब्बास इमरान रज़ा आदि ने उत्साह वर्धन किया।
क्राइम मुखबिर न्यूज
अपराध की तह तक !