संवाददाता शिवानंद त्रिपाठी की रिपोर्ट






स्वामी विवेकानंद युवाओं के प्रेरणास्रोत– पूनम सिंह।
मन से बनें युवा – जगदंबिका सिंह
चौक बाजार, महराजगंज: उठ जागो और लक्ष्य प्राप्त होने तक रुको मत। समस्याओं को निमंत्रण देते हुए उनसे लड़ना सीखिए ।सदैव एक नई चुनौती के लिए अपने आप को तैयार रखें। यदि जीवन जीना है तो अपने तन के साथ मन को भी युवा रखें। क्योंकि युवा मन सदैव लक्ष्य को प्राप्त करने में अहम भूमिका का निर्वहन करता है। उक्त बातें दिग्विजयनाथ इंटरमीडिएट कॉलेज चौक बाजार में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्त्वावधान में आयोजित युवा उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता पूनम सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को मानसिक युवा बनना चाहिए क्योंकि स्वामी विवेकानंद जी युवाओं के मार्गदर्शक के साथ ही साथ प्रेरणास्रोत भी हैं। उनका जीवनचरित युवाओं के लिए समर्पित है। स्वामी विवेकानंद जी का कथन है कि व्यक्ति के जीवन में प्रत्येक दिन उसके लिए एक दिन न होकर के एक अवसर होता है और समस्याओं से कभी घबराना नहीं चाहिए व्यक्ति के जीवन में जिस दिन समस्या नहीं आती उस दिन वह मृत होता है। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक विनोद कुमार विमल ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन चरित पर प्रकाश डाला ।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता जगदंबिका सिंह ने कहा कि युवा देश के स्तंभ होते हैं। देश की समस्त बागडोर युवाओं के हाथ में है। भारत युवाओं वाला देश है इसलिए इस राष्ट्रीय युवा दिवस पर हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि स्वामी विवेकानंद जी के जीवन चरित से सीख लें। कार्यक्रम में विवेकानंद जी के जीवन से संबंधित तथ्यों पर विद्यालय के छात्र हिमांशु अंकृति वर्मा रुक्मिणी और रिद्धि ने भी अपने विचार रखें। कार्यक्रम का संचालन लेफ्टिनेंट शेषनाथ तथा कार्यक्रम अधिकारी रामसुखी यादव द्वारा आभार ज्ञापन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक अरविंद कुमार फूलबदन तबारक अली सुनील कुमार कृष्णानंद शुक्ला आशुतोष कुमार अखिलेश कुमार मिश्र रमेश कुमार सिंह प्रमोद सिंह सविता सिंह विवेकानंद त्रिपाठी समीक्षा त्रिपाठी विनोद कुमार यादव अक्षय कुमार अग्निहोत्री रोहित कुमार राजेंद्र प्रसाद के साथ छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। सूचना मीडिया प्रभारी डॉ. राकेश कुमार तिवारी द्वारा दी गई।
क्राइम मुखबिर न्यूज
अपराध की तह तक !