spot_img
spot_img
Homeप्रदेशलक्ष्य भेदन - न सिर्फ सैन्य जीवन के लिये है वल्कि जीवन...

लक्ष्य भेदन – न सिर्फ सैन्य जीवन के लिये है वल्कि जीवन के प्रत्येक क्षेत्र मे आवश्यक ही नही अनिवार्य भी है

उप संपादक अवधेश पांडेय की रिपोर्ट

गोरखपुर – उक्त विचार गोरखपुर स्थित सैनिक स्कूल मे चल रहे 45 यू०पी० वटालियन एन०सी०सी० द्वारा आयोजित एन०सी०सी०  प्रशिक्षण शिविर एवं थल सेना कैंप में बतौर मुख्य अतिथि कैम्प कमाडेन्ट कर्नल जयवीर सिंह ‘सेना मेडल’ ने आयुद्ध संचालन स्थल फायरिंग रेज पर प्रतिभागी कैडेटो को सम्बोन्धित करते हुए व्यक्त किया |
अत्यन्त रोमाचपूर्ण परिवेश मे कैडेटो को सम्बोन्धित करते हुये कर्नल जयवीर सिंह ‘सेना मेडल’ ने कहा कि लक्ष्य के विना व्यक्ति की गतिविधि यॉ अर्थहीन है या तो अराजक है अतः कैडेट लक्ष्य का निर्धारण कर पूरे समपर्ण – और तनमयता के साथ उसके प्रति उद्यत हो उन्होंने कहा कि इस फायरिग रेंज पर निर्धारित लक्ष्य की प्रति जिन कैडेटो ने निष्ठा – तनमयता – और समर्पित भाव से शस्त्र संचालित किया उन्हे संफलता मिली | एन ० सी ० सी० के पाठ्यक्रमो मे यह सबसे महत्वपूर्ण सैन्य प्रशिक्षण है जिसकी अवधारणा से असैन्य जीवन मे भी सफलता से इकार नही किया जा सकता उन्होंने कहा कि छात्र सैनिक शिविर के अनुदेशो को गम्भीरता से ले और एक आदर्श प्रतिमान कैडेट के रूप मे स्वय को समाज के सामने प्रस्तुत करें इस अवसर पर डिप्टी कैंप कमान्डेंट लेफ्टिनेंट कर्नल रोहित चतुर्वेदी, लेफ्टिनेंट प्रभात चतुर्वेदी , लेफ्टिनेंट शैलेंद्र यादव, ए◦ एन◦ ओ◦ चंद्रभान यादव , सूबेदार मेजर राकेश कुमार, सूबेदार हर्बल सिंह,  सूबेदार अनिल कुमार, बटालियन हवलदार मेजर रेशम शाही, डॉ शिवेन्द्र त्रिपाठी, दयानंद, विजय सिंह ,मनोरंजन त्रिपाठी, संजय प्रजापति, गंगेश्वर दुबे, संतोष कुमार सिंह आदि उपस्थित रहें।

क्राइम मुखबिर न्यूज
अपराध की तह तक !

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!