संवाददाता शिवानंद त्रिपाठी की रिपोर्ट
मिठौरा महराजगंज राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ब्लॉक इकाई मिठौरा की बैठक ब्लाक सभागार में हुई। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष अभय कुमार दूबे ने किया एवं संचालन महामंत्री गोपाल पासवान ने किया। बैठक में शिक्षकों की समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया तथा समाधान की योजना बनाई गई। बैठक में अध्यक्ष ने कहा कि सभी पदाधिकारी पूरे मनोयोग से महासंघ हित में कार्य करें। ब्लॉक महामंत्री गोपाल पासवान ने कहा कि सदस्य ही संगठन की रीढ़ हैं। कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष नंदलाल यादव ने कहा कि महासंघ अनवरत शिक्षकों की समस्याओं का समाधान करा रहा है।इस अवसर पर सतीश गोयल, नंदलाल यादव, शैलेश मिश्रा, नागेन्द्र प्रसाद, राजीव कुमार, महेश प्रसाद, विवेक गुप्ता, अनिल कुमार प्रजापति, आशीष गुप्ता, प्रिंस शुक्ला, अनुराग मणि त्रिपाठी , गिरिजा शंकर उपस्थित रहे।