गोरखपुर संवाददाता अंगद प्रजापति की रिपोर्ट
शहीद के नाम से बनेगा गहिरा में खेलकूद मैदान : विधायक विपिन सिंह
गोरखपुर(खोराबार)। खोराबार ब्लाक के अंतर्गत गहिरा ग्राम सभा के टोला रघुनाथपुर में शहीद महेंद्र कुमार पासवान के पांचवें शहादत दिवस के अवसर पर सदर सांसद रवि किशन शुक्ल ने शहीद के चित्रपट पर पुष्पांजलि अर्पित कर पौधारोपण किया।
श्री शुक्ल ने कहा कि शायद महेंद्र कुमार पासवान ने ओएनजीसी उरन मुंबई गैस कांड में हजारों लोगों की जान बचाकर प्राणों की आहुति दे दी। श्री शुक्ल ने कहा कि शहीद महेंद्र देश के लिए शहीद होकर अपने ग्राम सभा गहिरा का नाम रोशन किया है हमें गर्व है कि हमारे लोकसभा में भी ऐसे वीर सपूत पैदा हुए हैं। श्री शुक्ला ने कहा कि शहीद के सम्मान में मोतीराम से झंगहा धोबौली मार्ग शहीद महेंद्र कुमार पासवान के नाम से नामकरण होगा। उक्त के संबंध में अधिकारियों को दिशा निर्देश भी जारी किये।
खण्ड विकास अधिकारी गरिमा सिंह ने शहीद के सम्मान में सांसद रवि किशन के द्वारा पौध रोपण का कार्यक्रम किया गया। पौधे की सुरक्षा के लिए ट्रिगर्ड भी लगाने का निर्देश दिया।
ब्लॉक प्रमुख शिव प्रसाद जायसवाल ने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि हमारे ब्लॉक का सर्वांगीण विकास हो भाजपा मंडल अध्यक्ष अरुण राय ने कहा कि सांसद और विधायक की देखरेख में हर घर नल योजना के तहत हर हर स्वच्छ जल मिल रहा है कार्यक्रम का संचालन बालमुकुंद निषाद ने किया।
इस अवसर पर शहीद के पिता फिरंगी प्रसाद बड़े पिता चंद्रजीत पासवान भाई वीरेंद्र कुमार पासवान नागेंद्र कुमार पासवान निवास पासवान धर्मेंद्र पासवान ओमकार पासवान कैप्टन ओम प्रकाश यादव कप्तान सत्यनारायण पासवान राम लखन यादव रविंद्र सिंह सुभाष यादव नरेंद्र प्रताप सिंह इंद्रमणि यादव शिवानंद पासवान पूर्व ब्लाक प्रमुख पिपराइच रंजीत पासवान धर्मेंद्र पासवान जितेंद्र पासवान काजू यादव पासवान संतोष कुमार गौतम आदि लोग सैकड़ो की संख्या में उपस्थित है।
क्राइम मुखबिर न्यूज
अपराध की तह तक !