spot_img
Homeदेश - विदेशशारदीय नवरात्र के दौरान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मूर्ति विसर्जन को लेकर...

शारदीय नवरात्र के दौरान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मूर्ति विसर्जन को लेकर किया रोहिन नदी त्रिमोहानी घाट का निरीक्षण

संवाददाता शिवानंद त्रिपाठी की रिपोर्ट

महराजगंज  जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा ने अपने शारदीय नवरात्र पर्व पर अपने समस्त क्षेत्रीय थानाध्यक्ष को जनपद मे समस्त जगहो पर धारा 163 प्रभावित हे अवगत कराए गए और शातिं व्यवस्था पर विशेष दुर्गा मंदिर  प्रांगण पर अपनी  सुरक्षा सुनिश्चित करे और ध्यान दिए जाए 
पुलिस अधीक्षक  महराजगंज सोमेन्द्र मीणा ने बताया  कि सर्वे रिपोर्ट के अनुसार जनपद मे कुल 1260 दुर्गा पुजा पण्डाल बनाए गए हे जिसमे किसी प्रकार का समस्त  सनातन धर्म भक्तजन को अपनी  नवरात्र पर्व पर माताओ और बहन भाई को पूजा बलिदान मनोकामना पूर्ण करने के श्रध्दालु को कोई  असुरक्षित महसूस न रहे जैसा जनपद मे समस्त थानाक्षेत्र मे कुछ जगह पर अतिसंवेदनशील क्षेत्र मे बहुत दुरुस्त सुरक्षाबल लगाकार इस कार्यक्रम संचालन किए जाए  मुर्ति विर्सजन तक कोई किसी भी प्रकार से विवाद उत्पन्न होने कि आशंका न रहे। पुलिस बल तैनात कर इस त्यौहार को सम्पन्न कराए जाए

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!