spot_img
Homeप्रदेशशोधपीठ की त्रैमासिक ई-पत्रिका गोरख पथ के पांचवें संस्करण का कुलपति प्रो....

शोधपीठ की त्रैमासिक ई-पत्रिका गोरख पथ के पांचवें संस्करण का कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने किया विमोचन

विशेष संवाददाता अर्चना पाण्डेय की रिपोर्ट

गोरखपुर : विश्वविद्यालय, गोरखपुर स्थित महायोगी गुरु श्रीगोरक्षनाथ शोधपीठ की त्रैमासिक ई-पत्रिका गोरख पथ के द्वितीय वर्ष के चतुर्थ अंक का विमोचन प्रो. पूनम टण्डन, मा. कुलपति, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर के द्वारा किया गया। कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने पिछले वर्ष से लगातार प्रकाशित हो रही इस पत्रिका की सराहना करते हुए कहा कि यह पत्रिका शोधपीठ की गतिविधियों का महत्वपूर्ण दस्तावेज है। शोधपीठ के उपनिदेशक डा. कुशलनाथ मिश्र ने बताया कि इस अंक में अक्टूबर, नवम्बर एवं दिसम्बर माह में शोधपीठ में हुये कार्यक्रमों को विस्तार से समेटा गया है। शोधपीठ के शैक्षणिक एवं शोध गतिविधियों से युक्त इस पत्रिका को विश्वविद्यालय एवं शोधपीठ के आधिकारिक वेबसाइट पर पढ़ा जा सकता है। इस अवसर पर ई-पत्रिका के सम्पादक महायोगी गुरु श्रीगोरक्षनाथ शोधपीठ के उप निदेशक डॉ. कुशलनाथ मिश्र, सह सम्पादक शोधपीठ के सहायक निदेशक डॉ. सोनल सिंह, रिसर्च एसोसिएट डॉ. सुनील कुमार एवं वरिष्ठ शोध अध्येता डॉ. हर्षवर्धन सिंह उपस्थित रहे।

क्राइम मुखबिर न्यूज
अपराध की तह तक !

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!