संवाददाता शिवानंद त्रिपाठी की रिपोर्ट




अनवरत संघर्षों का प्रतिफल है सफलता- डॉ हरिन्द्र
चौक बाजार, महराजगंज : सफलता कोई खेल नहीं है जो थोड़े ही संघर्ष से प्राप्त होती है ।इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करना होता है तब जाकर के अनवरत संघर्ष से सफलता प्राप्त होती है। जो सच्चे मन से लगन से परिश्रम करता है वह निश्चित ही सफल होता है। क्योंकि सच्ची लगन कांटो की परवाह नहीं करती हैं ।उक्त बातें दिग्विजयनाथ इंटरमीडिएट कॉलेज चौक बाजार महराजगंज में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के हाईस्कूल एवं इंटर के परीक्षा परिणाम में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले मेधावियों के सम्मान समारोह के अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ हरिन्द्र यादव ने कही। बताते चलें कि विद्यालय में इंटरमीडिएट विज्ञान वर्ग के रामकरन ने 90.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। वहीं कला वर्ग की सोनम पटेल ने 77 प्रतिशत अंक पाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। व्यावसायिक वर्ग में अरुण कुमार गुप्ता ने 81.5% अंक पाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा वाणिज्य वर्ग में निर्मेश कनौजिया ने 71.2% अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं हाईस्कूल परीक्षा परिणाम में मनीष ने 85.83 अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया।विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ.हरिन्द्र यादव तथा शिक्षकों ने सभी मेधावियों को माल्यार्पण प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिह्न के साथ सम्मानित किया । अन्य सम्मानित होने वाले छात्रों में रोहित गुप्ता विश्वजीत मद्धेशिया प्रतिभा यादव विनय कुमार यादव नवाब खान रहे ।कार्यक्रम का संयोजन बिनोद कुमार विमल एवं संचालन डॉ राकेश कुमार तिवारी द्वारा किया गया ।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक अरविन्द कुमार सुनील कुमार सूर्य प्रकाश गुप्त रामसुखी यादव फूलबदन डॉ पंकज कुमार गुप्त तबारक अली अखिलेश मिश्र सूर्य प्रकाश गुप्त भवानीशंकर पांडेय रमेश सिंह दिलीप कुमार पांडेय शैलेश मधुकर आशुतोष कुमार कृष्णानंद शुक्ल विनोद यादव सिंपल कुमारी पूनम सिंह सविता सिंह निर्मला चौधरी सहित राजेंद्र राव गोरखपुर प्रसाद अक्षय कुमार अग्निहोत्री रोहित रो मनोज कुमार पुर्णिमा पटेल लीलावती दुर्गेश चतुर्वेदी हरिकेश चौहान गिरीश ध्रुव कुमार सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं कर्मचारीगण तथा छात्र उपस्थित रहे।