संवाददाता शिवानंद त्रिपाठी की रिपोर्ट




चौक बाजार, महराजगंज: चौक थानाक्षेत्र के अंतर्गत अपातकालिन स्थित मे नगर पंचायत चौक बाजार मै योगीराज गंभीर नाथ महराज चौराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान सभी यातायात के नियमो को तोडने वाले वाहन चालान कर लोगो को दिया सक्त निर्देश और मुख्य रूप से अपनी बेहतर सुरक्षित वाहन चलाने पर हेल्मेट प्रयोग कराए जाने पर दिया सक्त निर्देश चौक थानाध्यक्ष रामसरन सरोज ने अपने उपस्थित पुलिस बल तैनात कर हेड कांस्टेबल चंद्रप्रकाश झा मुख्य आरक्षी राजबहादुर यादव और समस्त पुलिस बल तैनात रहे।
क्राइम मुखबिर न्यूज
अपराध की तह तक !