विशेष संवाददाता अर्चना पाण्डेय की रिपोर्ट
गोरखपुर -कुलाधिपति श्रीमती आनंदी बेन पटेल के निर्देश पर एवं कुलपति प्रो पूनम टंडन के नेतृत्व में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्विद्यालय, गोरखपुर का विधि संकाय संविधान दिवस को तीन दिवसीय समारोह के रूप में मनाने जा रहा है।
यह जानकारी विधि संकाय के अध्यक्ष एवं अधिष्ठाता प्रो अहमद नसीम एवं संविधान दिवस समारोह के संयोजक प्रो जितेंद्र मिश्र ने दिया।
आचार्य द्वय ने बताया कि 25, 26 एवं 27 नवंबर 2024 को विधि विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 25 नवंबर, 2024 को संवाद भवन में भाषण प्रतियोगिता, विश्विद्यालय अवस्थित कन्वेंशन हॉल में रंगोली प्रतियोगिता एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन होगा। उसी दिन दीक्षा भवन में बी.ए.एल-एल.बी के विद्यार्थियों द्वारा मूट कोर्ट का मंचन किया जाएगा। 26 नवंबर 2024 को प्रातः विश्विद्यालय अवस्थित स्टेडियम में विश्विद्यालय के समस्त शिक्षक, कर्मचारी एवं विद्यार्थियों को संविधान की प्रस्तावना की शपथ का आयोजन होना है और उसके उपरांत विधि संकाय के विद्यार्थियों द्वारा प्रभात फेरी निकली जाएगी जो संविधान दिवस की महत्ता और उपयोगिता के पोस्टर दिखाते हुए विश्विद्यालय परिसर मुख्य द्वार होते हुए दीक्षा भवन जाएगी। दीक्षा भवन में विगत वर्षों की भाँति आचार्य पी आर त्रिपाठी स्मृति व्याख्यान का आयोजन होना है जिसका शीर्षक “श्रमिकों के अधिकार: गरीबी बनाम समृद्धि” है। व्याख्यान के मुख्य अतिथि काशी हिन्दू विश्विद्यालय के लॉ स्कूल के आचार्य प्रो रजनीश कुमार पटेल जी होंगे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्विद्यालय की कुलपति प्रो पूनम टंडन जी करेंगी। समारोह के अंतिम कार्यदिवस 27 नवंबर 2024 को बी.ए.एल-एल.बी. के छात्रों द्वारा “सोशल मीडिया का दुष्प्रभाव” विषय पर एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जाएगा तथा इसके साथ बी.ए.एल-एल.बी. नवम सेमेस्टर के छात्रों के लिए मंडल कारागार भ्रमण और शहीद राम प्रसाद बिस्मिल स्मारक का शैक्षणिक दौरा भी होगा और उसी दिन विधि त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम के पंचम सेमेस्टर के विद्यार्थियों द्वारा जिला न्यायालय और सरकारी कार्यालयों के दौरे होना भी सुनिश्चित है।
क्राइम मुखबिर न्यूज
अपराध की तह तक !